• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shilpa Saklani will play the role of Kaikeyi in the serial Shrimad Ramayan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 23 दिसंबर 2023 (12:06 IST)

'श्रीमद रामायण' में कैकयी की भूमिका निभाएंगी शिल्पा सकलानी, बोलीं- यह किरदार बिल्कुल भी नेगेटिव नहीं...

'श्रीमद रामायण' में कैकयी की भूमिका निभाएंगी शिल्पा सकलानी, बोलीं- यह किरदार बिल्कुल भी नेगेटिव नहीं... | Shilpa Saklani will play the role of Kaikeyi in the serial Shrimad Ramayan
Tv Show Shrimad Ramayan: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन दर्शकों के लिए नया शो 'श्रीमद रामायण' लेकर आ रहा है, जिसका प्रीमियर 1 जनवरी, 2024 को होगा और यह हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा। इस शो में शिल्पा सकलानी रानी कैकयी की भूमिका निभाने जा रही हैं। 
शिल्पा सकलानी ने कहा, जब मुझे श्रीमद रामायण में काम करने का प्रस्ताव मिला तो मैंने पहले ना कर दिया था। मेरी एक साल की बच्ची है। मैं उसे छोड़कर डेली शोप करने के बारे में सोंच भी नही सकती थी। स्वस्तिक प्रोडक्शंस के संस्थापक और श्रीमद रामायण के निर्माता सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने मुझे एक बार फिर से शो करने के बारे में कहा और कहानी सुनने को कहा। भगवान चाहते थे कि मैं यह करूं तो फाइनली मैंने कैकयी का रोल किया।
 
शिल्पा सकलानी ने कहा, श्रीमद रामायण में बेहतरीन तरीके से हर चीज को दिखाया गया है, दर्शाया गया है। श्रीमद रामायण में कैकेयी की जो छवि है उसे अलग तरीके से दिखाया गया है। लोगों के मन में जो कैकयी की नेगेटिव छवि है, श्रीमद रामायण में उससे बहुत अलग है। श्रीमद रामायाण में कैकयी का किरदार बिल्कुल भी नेगेटिव नहीं है। 
 
उन्होंने कहा, युवा इस शो से जुड़ाव महसूस करेंगे और उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। मैं बेहद खुश हूं कि मुझे श्रीमद रामायण में कैकयी का किरदार निभाने का अवसर मिला।मुझे अपने करियर मे दो-तीन रोल करने में बहुत मजा आया था। अब फाइनली मैं श्रीमद रामायण में काम कर मैं सुपर एक्साइटेड और रियली बेहद खुश हूं।
 
शिल्पा ने कहा, रामायण में रानी कैकेयी दिलचस्प शख्सियत हैं, जिन्हें हम हमेशा भगवान राम के वनवास के पीछे के कारण के रूप में जानते हैं, लेकिन उनकी उदारता और बहादुरी भी सराहनीय है। श्रीमद रामायण का प्रभाव सिर्फ मनोरंजन से परे है, यह दर्शकों को भगवान राम की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित करने का वादा करता है। 
 
उन्होंने कहा, शो में दर्शाए गए नैतिक पाठ, कालातीत ज्ञान और स्थायी मूल्य दर्शकों के दिल और दिमाग पर एक अमिट छाप छोड़ेंगे। मैं सोनी टीवी और स्वास्तिक प्रोडक्शन का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे 'श्रीमद रामायण' में रानी कैकयी का किरदार निभाने का अवसर दिया।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
वैष्णो देवी यात्रा के दौरान पिटते-पिटते बचे एल्विश यादव, वायरल हो रहा वीडियो