• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rani mukherjee will play the role of a police officer in mardaani 3 actress gave update regarding the film
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023 (17:45 IST)

एक बार फिर पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी रानी मुखर्जी, एक्ट्रेस ने दिया 'मर्दानी 3' को लेकर अपडेट

एक बार फिर पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी रानी मुखर्जी, एक्ट्रेस ने दिया 'मर्दानी 3' को लेकर अपडेट | rani mukherjee will play the role of a police officer in mardaani 3 actress gave update regarding the film
Mardaani 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' साल 2014 में रिलीज हुई थी। इस ‍फिल्म में रानी मुखर्जी ने एक सशक्त पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया था। मर्दानी की सफलता के बाद साल 2019 में 'मर्दानी 2' बनाई गई। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। 
 
बीते काफी समय से 'मर्दानी 3' को लेकर चर्चा चल रही हैं। हाल ही में रानी ने 'मर्दानी 3' को लेकर बात की है। एक्ट्रेस ने कहा, एक अभिनेत्री के रूप में मैं हमेशा मानती हूं कि हम कोई फिल्म इसलिए नहीं करना चाहते, क्योंकि वह अच्छी लगती है। हमें तब फिल्म करनी चाहिए जब स्क्रिप्ट अच्छी हो और जब हम ऐसी फिल्म बनाना चाहते हों जो बदलाव ला रही हो। 
 
रानी मुखर्जी ने कहा, यदि कहानी में वह दम नहीं है तो हम मर्दानी 3 नहीं बना सकते हैं। यह कुछ ऐसा होना चाहिए जिससे लोग आज जुड़ें, लड़कियों को यह सशक्त लगे। तभी हम मर्दानी 3 बना सकते हैं। इसे सिर्फ इसलिए नहीं करना चाहिए क्योंकि, यह रोमांचक लगता है।
 
रानी मुखर्जी ने बताया कि मर्दानी फ्रेंचाइजी की फिल्म केवल दर्शकों के प्यार की वजह से आगे बढ़ रही है, क्योंकि महिला प्रधान फ्रेंचाइजी फिल्म का चलना बहुत कठिन होता है। इसे आगे बढ़ाने के लिए दर्शकों का प्यार चाहिए। जहां तक मर्दानी 3 की बात है, तो मैं खुद वापस आना चाहती हूं। हर फिल्म को एक अच्छी कहानी की तलाश होती है। 
 
उन्होंने कहा, मर्दानी 3 फिल्म भी ऐसी है, जिसे बनाया जाना चाहिए। लेकिन बिना अच्छी स्क्रिप्ट के इसका तीसरा पार्ट बनाने का कोई मतलब नहीं है। ऐसे में हम अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में हैं। जैसी ही हमें अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी, हम मर्दानी 3 पर तुरंत काम शुरू कर देंगे।
 
रानी ने कहा, फ्रेंचाइज फिल्म हो या फिर दूसरी कोई नई फिल्म, हर फिल्म में आपका नाम जुड़ा होता है, आप उसमें होते हैं, तो आपसे दर्शकों की एक उम्मीद जुड़ जाती है। उन उम्मीदों पर आपको खरा उतरना होता है। कलाकार की जिम्मेदारी हर फिल्म की ओर बनती है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
यह चटपटा चुटकुला पढ़कर आपके होश उड़ जाएंगे : ICU में भूत-प्रेत का साया