रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bisleri ropes in Deepika Padukone as it’s global brand ambassador
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023 (14:43 IST)

दीपिका पादुकोण बनीं बिसलेरी की ग्लोबल ब्रांड एम्बेसेडर

दीपिका पादुकोण बनीं बिसलेरी की ग्लोबल ब्रांड एम्बेसेडर | Bisleri ropes in Deepika Padukone as it’s global brand ambassador
Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को मिनरल वाटर ब्रांड बिसलेरी ने नए कैम्‍पेन बिसलेरी #डिंकअप में अपना पहला ग्‍लोबल ब्रांड एम्‍बेसेडर बनाया है। विज्ञापन फिल्‍म में दीपिका मशहूर गाने ‘झूम झूम झूम बाबा’ पर नए अंदाज़ में थिरकती नजर आएंगी। इस दौरान वह ताजगी पाने के लिए 'पानी' पीती दिखाई देंगी।
 
दीपिका पादुकोण को ब्रांड एम्‍बेसेडर बनाने पर अपनी बात रखते हुए, बिसलेरी इंटरनेशनल प्रा. लि.की वाइस चेयरपर्सन जयंती चौहान ने कहा, हमारा नया कैम्‍पेन बिसलेरी #ड्रिंकअप पहली बार दीपिका पादुकोण के मशहूर अंदाज में मजा और रोमांच लेकर आ रहा है। 
 
उन्होंने कहा, हम दीपिका पादुकोण को अपनी पहली ग्‍लोबल ब्रांड एम्‍बेसेडर बनाकर उत्‍साहित हैं। उनका काम और वैल्‍यूज़ हमारी ब्राण्‍ड फिलोसॉफी से मेल खाते हैं। उनके साथ हम अपने ब्राण्‍ड की नये जमाने में तरक्‍की दिखा सकते हैं। हमें विश्‍वास है कि यह कैम्‍पेन सभी को पसंद आएगा और लोग बिसलरी के साथ अपनी प्‍यास बुझाने का मजा लेंगे।
 
दीपिका पादुकोण ने बिसलेरी की ग्‍लोबल एम्‍बेसेडर बनने पर अपना उत्‍साह दिखाते हुए कहा, मैं बिसलरी जैसे मशहूर ब्रांड के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं। 
 
बिसलेरी इंटरनेशनल प्रा.लि. के मार्केटिंग हेड तुषार मल्‍होत्रा ने कहा, बिसलेरी ड्रिंकअप कैम्‍पेन हमारे ब्रांड को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है। इससे ब्रांड के प्रति लोगों का प्‍यार बढ़ेगा और हमारे उपभोक्‍ता रोमांचक चर्चाओं में शामिल होंगे।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
मजा आ जाएगा यह लाजवाब जोक पढ़कर : सब्जी वाले की डायरी