गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Vin Diesel accused of sexually assaulting former assistant
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023 (12:56 IST)

हॉलीवुड स्टार विन डीजल पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, पूर्व असिस्टेंट ने किया हैरान करने वाला खुलासा

हॉलीवुड स्टार विन डीजल पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, पूर्व असिस्टेंट ने किया हैरान करने वाला खुलासा | Vin Diesel accused of sexually assaulting former assistant
Vin Diesel accused of sexual harassment: हॉलीवुड स्टार विन डीजल की भारत में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। विन डीजल को 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रेंचाइजी से जबरदस्त लोकप्रियता मिली है। वहीं अब विन पर नकी पूर्व असिस्टेंट ने यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पूर्व अस्सिटेंट ने अभिनेता पर अपने साथ जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है।
 
पूर्व असिस्टेंट ने विन डीजल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत के अनुसार पूर्व असिस्टेंट ने बताया कि एक्टर ने अटलांटा में 'फास्ट फाइव' के सेट पर काम करने के दौरान 2010 में उनका यौन उत्पीड़न किया था। विन डीजल ने उन्हें होटल के एक कमरे में दीवार के सटा दिया था और उनके सामने मास्टरबेट किया था।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vin Diesel (@vindiesel)

शिकायत के अनुसार, पूर्व असिस्टेंट को विन की कंपनी ने कई सारे काम करने के लिए कहा था। इनमें सोशल इवेंट्स में डीज़ल के लिए इंतजाम करना और उनके साथ रहना, साथ ही विन के साथ इवेंट्स में जाना, ये सब के लिए उन्हें कहा गया था। सितंबर 2010 में देर रात के बाद, उन्हें डीज़ल के होटल में रहने के लिए कहा गया था, वो भी तब तक, जब तक कि वह एक क्लब से वापस नहीं आ जाते। और फिर जब वो वहां से लौटे, तो डीजल ने कथित तौर पर जोनासन की कलाई पकड़ ली और उन्हें बिस्तर पर खींच लिया।
 
मुकदमे में कहा गया, उसे यह क्लियर था कि उसे नौकरी से निकाला जाएगा क्योंकि वह अब वो नहीं रही। विन डीजल ने अपनी यौन इच्छाओं को पूरा करने के लिए उसका इस्तेमाल किया था और उसने उनके खिलाफ आवाज उठाई। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
बहुत मजेदार है आज का यह खास जोक : जनता से पहले 'आम' शब्द क्यों लगाते हैं?