शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan to taapsee pannu film dunki starcast fees
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 (16:09 IST)

शाहरुख खान से लेकर तापसी पन्नू तक, 'डंकी' के लिए किसने ली कितनी फीस

शाहरुख खान से लेकर तापसी पन्नू तक, 'डंकी' के लिए किसने ली कितनी फीस | shahrukh khan to taapsee pannu film dunki starcast fees
dunki starcast fees: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डंकी' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। फिल्म में शाहरुख के साथ-साथ विक्की कौशल, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी जैसी कई कलाकार है। गौरी खान, राजकुमार हिरानी और जियो स्टूडियोज़ ने यह फिल्म मिल कर प्रोड्यूस की है और इसकी लागत 120 करोड़ रुपये है। 
 
शाहरुख खान 
शाहरुख खान की पत्नी चूंकि इस फिल्म की प्रोड्यूसर हैं इसलिए उन्होंने फिल्म के लिए फीस नहीं ली है। वे प्रॉफिट शेयर करेंगे। यानी पैसा घर में ही जाएगा। 
 
राजकुमार हिरानी 
पिछले 20 सालों से हिट फिल्में बना रहे राजकुमार हिरानी ने बजाय फीस लेने के फिल्म का को प्रोड्यूसर बनना पसंद किया। वे भी प्रॉफिट में से शेयर लेंगे। 
 
तापसी पन्नू
शाहरुख के संग पहली बार काम कर रही तापसी पन्नू ने इस फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपए चार्ज किए है।
 
विक्की कौशल 
एक्टर विक्की कौशल का रोल छोटा है और उन्होंने 'डंकी' के लिए 3 करोड़ रुपए बतौर फीस के लिए है।
 
बोमन ईरानी 
खबरों के अनुसार इस फिल्म के लिए बोमन ईरानी को 4 करोड़ रुपए बतौर फीस मिले हैं।
ये भी पढ़ें
सीरियल 'श्रीमद् रामायण' में 'रावण' का किरदार निभाएंगे निकितिन धीर, बोले- थोड़ा घबराया हुआ हूं...