मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. elvish yadav almost beaten by mob at vaishno devi yatra video goes viral
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 23 दिसंबर 2023 (12:25 IST)

वैष्णो देवी यात्रा के दौरान पिटते-पिटते बचे एल्विश यादव, वायरल हो रहा वीडियो

वैष्णो देवी यात्रा के दौरान पिटते-पिटते बचे एल्विश यादव, वायरल हो रहा वीडियो | elvish yadav almost beaten by mob at vaishno devi yatra video goes viral
elvish yadav viral video: 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव बीते कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों एल्विश पर जहरीले सांपों की तस्करी और रेव पार्टी करने का आरोप लगा था। वहीं अब एल्विश पर एक नई मुसीबत आ गई है।
 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वैष्णो देवी माता की यात्रा के दौरान एल्विश यादव लोकल लोगों से लड़ते दिख रहे हैं। इस झगड़े में वह पिटते-पिटते भी बच गए। इस वीडियो में यूट्यूबर भीड़ से घिरे हुए और लगभग पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
 
एल्विश ने 20 दिसंबर को वैष्णो देवी मंदिर का दौरा किया और उनके साथ निर्माता राघव शर्मा भी थे। वीडियो में एल्विश और राघव भीड़ से घिरे नजर आ रहे हैं। कुछ लोग उनका कॉलर पकड़कर घसीटते हुए भी दिख रहे हैं। 
 
खबरों के अनुसार एक शख्स ने एल्विश और राघव से उसके साथ तस्वीरें लेने के लिए कहा था लेकिन दोनों ने इनकार कर दिया। इस बात से वह शख्स गुस्सा हो और उसने राघव का कॉलर पकड़ लिया, जबकि एल्विश वहां से भाग गए। 
 
बता दें कि स्नेक वेनम केस में नाम आने के बाद से एल्विश मुश्किलों में घिरे हुए हैं। एल्विश पर रेव पार्टियों में सांप के जहर की सप्लाई करने का आरोप लगा है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'मैंने प्यार किया' के पोस्टर शूट के वक्त प्रेग्नेंट थीं भाग्यश्री, सलमान खान ने किया था ऐसा कमेंट