मंगलवार, 1 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. खुल जा सिम सिम
  4. Did Mithun Chakraborty marry with Sridevi
Last Updated : सोमवार, 16 जून 2025 (15:04 IST)

मिथुन चक्रवर्ती ने क्या श्रीदेवी से की थी शादी?

Mithun Chakraborty
मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी के बीच नजदीकियों की चर्चाओं से मिथुन की शादीशुदा जिंदगी में तूफान आ गया था। कहा गया कि दोनों एक-दूसरे को बेहद चाहते हैं। मिथुन और श्रीदेवी ने हालांकि न इसकी पुष्टि की और न ही खंडन, लेकिन तब गॉसिप की ऐसी आंधी चली थी कि इस बात को सच माना गया था।

मिथुन और श्रीदेवी 'जाग उठा इंसान' में साथ काम कर रहे थे और इसी बीच दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए। योगिता, मिथुन की पत्नी है ये बात उस वक्त श्रीदेवी अच्छी तरह से जानती थी।
 
कहा जाता है कि श्रीदेवी चाहती थी कि मिथुन अपनी पत्नी को तलाक दे और इसी शर्त पर दोनों ने एक मंदिर में गुपचुप विवाह कर लिया। जब यह बात योगिता के कानों तक पहुंची तो बताया जाता है कि उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की। 
 
इससे मिथुन विचलित हो गए और योगिता को छोड़ने की हिम्मत नहीं कर पाए। श्रीदेवी को यह बात पता चली तो वे नाराज हो गईं और उन्होंने तथाकथित 'गुपचुप विवाह' को रद्द कर दिया। दोनों इस कांड के बाद भी कुछ फिल्मों में नजर आए क्योंकि वे पहले से ही उन फिल्मों के लिए हां कह चुके थे।
 
इसके बाद मिथुन अपनी शादीशुदा जिंदगी में वापस लौट गए और श्रीदेवी ने बोनी कपूर से विवाह रचा लिया। अपने इस रिश्ते पर दोनों चुप ही रहें और चुप्पी कभी नहीं तोड़ी। 
ये भी पढ़ें
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से गुजराती फिल्ममेकर महेश जीरावाला गायब, घटनास्थल से 700 मीटर दूर मिली आखिरी लोकेशन