• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sikandar kher honoured with prestigious governors award of excellence for outstanding contributions to cinema
Last Modified: बुधवार, 29 जनवरी 2025 (12:53 IST)

सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित गवर्नर अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित हुए सिकंदर खेर

Sikandar Kher
बॉलीवुड एक्टर सिकंदर खेर ने अपने शानदार अभिनय से एक अलग पहचान बनाई है। सिकंदर खेर को हाल ही में सिनेमा में अपने योगदान के लिए प्रतिष्ठित 'गवर्नर अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस' से सम्मानित किया गया। 
 
सिकंदर खेर को यह सम्मान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस द्वारा कोलकाता स्थित राजभवन में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। यह सम्मान सिकंदर खेर की अद्वितीय प्रतिभा, समर्पण और उनके प्रभावशाली फिल्मी सफर को सराहता है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SK (@sikandarkher)

सिकंदर खेर ने इस सम्मान को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, 'गवर्नर अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस' प्राप्त करना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है। मैं श्री सी. वी. आनंद बोस का तहेदिल से धन्यवाद करता हूं। यह सम्मान मुझे और अधिक सार्थक कहानियों को तलाशने और एक कलाकार के रूप में अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। 
 
सिकंदर खेर ने कहा, मेरे लिए सिनेमा केवल एक पेशा नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा माध्यम है जिससे हम लोगों से जुड़ते हैं, प्रेरित करते हैं और भावनाओं को व्यक्त करते हैं। यह पुरस्कार उन सभी अद्भुत टीमों, निर्देशकों, लेखकों और सह-कलाकारों के सामूहिक प्रयास का प्रतीक है, जिनके साथ मुझे काम करने का सौभाग्य मिला। 
 
उन्होंने कहा, मैं यह सम्मान अपने परिवार और उन सभी दर्शकों को समर्पित करता हूँ जिन्होंने मेरे सफर में मेरा साथ दिया। यह मुझे इस खूबसूरत कला के प्रति और अधिक योगदान देने के लिए प्रेरित करता है।
 
ये भी पढ़ें
क्रिस मार्टिन के तेलंगाना से होने वाले कमेंट पर Vijay Deverakonda का रिएक्शन हुआ वायरल