• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Farah Khan recalls Boney Kapoor using helicopters like rickshaw in Alaska
Last Modified: बुधवार, 29 जनवरी 2025 (10:52 IST)

फराह खान ने खुशी कपूर को बताया पिता बोनी कपूर की अमीरी का किस्सा, बोलीं- रिक्शा की तरह यूज किया हेलीकॉप्टर

फराह खान ने खुशी कपूर को बताया पिता बोनी कपूर की अमीरी का किस्सा, बोलीं- रिक्शा की तरह यूज किया हेलीकॉप्टर - Farah Khan recalls Boney Kapoor using helicopters like rickshaw in Alaska
बॉलीवुड की फेमस डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फराह हाल ही में बोनी कपूर के घर पहुंची थीं। उन्होंने अपने ब्लॉग में बोनी कपूर के आलीशान घर की झलक भी दिखाई थी। फराह ने बोनी और उनकी बेटी खुशी कपूर से कुकिंग भी करवाई थी।
 
इस दौरान फराह खान ने बोनी कपूर संग काम करने का अनुभव भी शेयर किया। फराह खान ने बताया बोनी कपूर ने अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म पुकार के लिए एक गाने की शूटिंग के दौरान क्रू को अलास्का के एक कोने में ले जाने के लिए कई हेलीकॉप्टर किराए पर लिए थे। 
 
फराह ने खुशी कपूर से उनके पिता बोनी की तारीफ करते हुए कहा, आपके पिता हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल रिक्शा की तरह कर रहे थे। हम अलास्का के एक सुदूर कोने में थे, जो उत्तरी ध्रुव जैसा है, और बोनी ने बटर चिकन, नान, बिरयानी, पनीर और दाल मखनी सभी का इंतजाम कर लिया। 
 
फराह ने कहा, मैं सोच रही थी कि 'क्या हो रहा है' उन्होंने एक भारतीय रसोइया ढूंढा और सब कुछ वहां पहुंचा दिया। डिलीवरी के लिए डंजो की तरह हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा था। मेरे पति शिरिष कुंदर ने बोनी के लिए कई फिल्में एडिट की है। उन्होंने मुझसे हमेशा कहा है कि बोनी कपूर जैसा दिलदार प्रोड्यूसर नहीं देखा।