• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahnaz gill revealed she had blocked salman khan phone number for this reason
Last Updated : सोमवार, 27 जनवरी 2025 (11:45 IST)

शहनाज़ गिल ने क्यों ब्लॉक किया था सलमान खान का नंबर, वजह जान कर रह जाएंगे हैरान

शहनाज़ गिल ने क्यों ब्लॉक किया था सलमान खान का नंबर, वजह जान कर रह जाएंगे हैरान - shahnaz gill revealed she had blocked salman khan phone number for this reason
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में शहनाज़ गिल नजर आई थीं। इस फिल्म के जरिये श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और शहनाज गिल ने बॉलीवुड में कदम रखा। 
 
इसको लेकर शहनाज गिल ने एक मजेदार खुलासा किया था। एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार उन्होंने सलमान खान का फोन नंबर ब्लॉक कर दिया था। 

 
शहनाज गिल ने कहा, ये घटना तब हुई, जब सलमान खान ने उन्हें 'किसी का भाई किसी की जान' में एक किरदार निभाने के लिए ऑफर दिया था। वो उस वक्त अमृतसर में थीं। जब सलमान ने कॉल किया तो उनके फोन में एक अनजान नंबर फ्लैश हुआ। चूंकि उन्हें अज्ञात नंबरों को ब्लॉक करने की आदत है।

 
शहनाज ने बताया, उन्होंने बिना ये जाने कि सलमान उन्हें कॉल कर रहे हैं, तुरंत नंबर ब्लॉक कर दिया। कुछ मिनट बाद शहनाज को मैसेज मिला कि सलमान उन्हें कॉल करने की कोशिश कर रहे हैं। नंबर वैरिफाई करने के लिए शहनाज ने ट्रूकॉलर एप पर नंबर सर्च किया और तब जाकर पता चला कि वाकई में सलमान खान उन्हें कॉल कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने तुरंत सलमान का नंबर अनब्लॉक किया और उन्हें वापस कॉल किया। 
 
बता दें कि सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' से शहनाज गिल को जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी। शो में शहनाज की सलमान संग अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती थी। शहनाज़ को सलमान काफी पसंद करते हैं और इसी कारण उन्होंने शहनाज को बॉलीवुड में लॉन्च किया।