शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salman Khans film Sikandar team will participate in the grand finale of Bigg Boss 18
Last Modified: शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 (17:28 IST)

बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में शिरकत करेंगी सिकंदर की टीम, सलमान खान के साथ मचाएंगी धमाल!

बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में शिरकत करेंगी सिकंदर की टीम, सलमान खान के साथ मचाएंगी धमाल! - Salman Khans film Sikandar team will participate in the grand finale of Bigg Boss 18
साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर के बारे में चर्चा अब तेज़ हो गई है, खासकर जब से ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। फैंस फिल्म के एक्शन सीन्स और धमाकेदार बैकग्राउंड म्यूजिक से हैरान हैं। अब इस एक्साइटमेंट में और भी इज़ाफा होने वाला है, क्योंकि अटकलें हैं कि सिकंदर की टीम बिग बॉस सीजन 18 के ग्रैंड फिनाले में फिल्म का प्रमोशन करने आएगी।
 
खबरों के मुताबिक, बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के साथ सिकंदर की कास्ट और क्रू भी ग्रैंड फिनाले में शामिल होगी। ये फिनाले एक यादगार इवेंट होने वाला है, जिसमें मस्ती से भरे पल देखने को मिल सकते हैं। फैंस को एक एनर्जी से भरी हुई शाम, हंसी-खुशी और सिकंदर की एक्शन से भरी दुनिया की झलकियां देखने का मौका मिलेगा।
 
ए.आर. मुरुगडोस द्वारा डायरेक्ट की गई और साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई सिकंदर 2025 की ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, जो सलमान खान की बड़े पर्दे पर लंबे समय बाद की मच-अवेटेड वापसी है। फिल्म अपने हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस और रोमांचक कहानी के साथ भारतीय सिनेमा का एक बड़ा इवेंट बनने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान से संजय दत्त तक, ये सेलेब्स सलमान खान को मानते हैं बिग बॉस का बेहतरीन होस्ट