शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Junaid Khan and Khushi Kapoor starrer Loveyapa movie romantic track Rehna Kol released
Last Modified: शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 (15:00 IST)

जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर लवयापा का रोमांटिक ट्रैक 'रहना कोल' रिलीज

जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर लवयापा का रोमांटिक ट्रैक 'रहना कोल' रिलीज - Junaid Khan and Khushi Kapoor starrer Loveyapa movie romantic track Rehna Kol released
बॉलीवुड के मिस्टर परफेशनिस्ट आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर-श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'लवयापा' से थिएट्रिकल डेब्यू करने जा रहे है। इस फिल्म का टाइटल ट्रैक और ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला।  
 
अब मेकर्स ने फिल्म का रोमांटिक गाना 'रहना कोल' रिलीज किया है। गाने में जुनैद खान और खुशी कपूर प्यार के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। गाने के बोल काफी अच्छे हैं, जो प्यार के अहसास को खूबसूरती से बयां कर रहे हैं। 
 
गाना 'रहना कोल' को जुबिन नौटियाल और जहरा एस खान ने गाया है, और इसके बोल गुरप्रीत सैनी ने लिखे हैं। तनिष्क बागची ने गाने का कंपोजीशन तैयार किया है। इस गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है।
 
फिल्म 'लवयापा' जो आधुनिक रोमांस की दुनिया में सेट है, एक दिल को छू लेने वाली कहानी पेश करती हैं, जो शानदार परफॉर्मेंस, जीवंत संगीत और खूबसूरत दृश्यों से भरपूर है। फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट निर्मित प्रोड्यूस और अद्वैत चंदन निर्देशित फिल्म 'लवयापा' 7 फरवरी को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
देवा का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, पुलिस ऑफिसर के किरदार में गुंडों का सफाया करते दिखे शाहिद कपूर