शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Devendra Fadnavis watched the film Emergency praised Kangana Ranauts acting
Last Updated : शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 (17:02 IST)

देवेंद्र फडणवीस ने देखी फिल्म इमरजेंसी, कंगना रनौट की एक्टिंग की जमकर तारीफ की

देवेंद्र फडणवीस ने देखी फिल्म इमरजेंसी, कंगना रनौट की एक्टिंग की जमकर तारीफ की - Devendra Fadnavis watched the film Emergency praised Kangana Ranauts acting
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की फिल्म 'इमरजेंसी' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म को लेकर जबरदस्त बवाल मचा था। फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही थी। वहीं सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट भी नहीं मिल पा रहा था। 
 
अब रिलीज के बाद इस फिल्म को जमकर प्रशंसा मिल रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इमरजेंसी में कंगना रनौट की एक्टिंग की तारीफ की है। फडवणीस ने हाल ही में कंगना रनौट की फिल्म 'इमरजेंसी' की विशेष स्क्रीनिंग में भाग लिया। 
 
इस कार्यक्रम में देवेंद्र फडवणीस के साथ कंगना रनौट भी शामिल हुईं, जिन्होंने न केवल फिल्म लिखी-निर्देशित और निर्मित की है, बल्कि इसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मुख्य भूमिका भी निभाई है। 
 
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, कंगना ने दिवंगत इंदिरा गांधी के किरदार को वाकई बेहतरीन तरीके से निभाया है। आपातकाल भारतीय इतिहास का एक काला अध्याय है और कंगना ने इसे असाधारण प्रतिभा के साथ जीवंत किया है। इतनी शक्तिशाली और प्रभावशाली फिल्म देने के लिए उन्हें बधाई। 
 
उन्होंने कहा, यह फिल्म न केवल इस काले अध्याय को दर्शाती है, बल्कि यह 1971 के युद्ध और इंदिरा गांधी की जीवन यात्रा को भी शानदार ढ़ंग से दिखाती है। यह इतिहास के उस हिस्से को उजागर करती है जिसे हर युवा को जानना चाहिए और फिल्म में इसे बहुत सही तरीके से पेश किया गया है।
ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स निर्मित, 'इमरजेंसी' की कहानी वर्ष 1975 पर आधारित है, जब भारत में इमरजेंसी लागू हुई थी। इस फिल्म में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म में कंगना रनौट के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन,श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 
 
कंगना ने इमरजेंसी में अभिनय करने के साथ ही फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी किया है। इमरजेंसी में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, महिमा चौधरी पुपुल जयकर, विशाक नायर संजय गांधी और दिवंगत सतीश कौशिक जगजीवन राम के किरदार में नजर आए।