Bigg Boss 18 : रजत दलाल को सपोर्ट करने पहुंचे एल्विश यादव, मीडिया से हुई तीखी बहस
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने जा रहा है। अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल, चुम दरांग और ईशा सिंह ने टॉप 6 में जगह बनाई है। बीते दिनों बिग बॉस के घर में प्रेस कॉनफ्रेंस हुई थी, जिसमें कंटेस्टेंट को कई कठिन सवालों का सामना करना पड़ा।
वहीं अब फिनाले से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रही है। इस कॉन्फ्रेंस में सेलेब्स अपने फेवरेट कंटेस्टेंट का बचाव करने नजर आने वाले हैं। इस दौरान रजत दलाल को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस के घर में एल्विश यादव पहुंचेगे। हाल ही में शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें एल्विश यादव की मीडिया से तीखी बहस होती दिख रही है।
प्रोमो में मीडिया अविनाश, ईशा और रजत दलाल के सपोर्टर्स से बात करती नजर आ रही है। इस दौरान एल्विश यादव से पूछा जाता है कि रजत दलाल को आप सपोर्ट कर रहे हैं। वह कहते हैं कि फाड़ दूंगा। मीडिया के सामने ये बोल दिया कि मैं मीडिया वीडिया को कुछ नहीं मानता। आप उन्हें जिताते हो तो क्या ये आपके लिए सही होगा?
इसपर एल्विश यादव कहते हैं, यह एक रियलिटी शो है। यहां पे कोई फिक्शन नहीं चल रहा है के कोई बनावटी दिखाएंगे। जो जैसा है वो वैसा दिखाएगा। आप लोगों की राय से मेरी दोस्ती में कोई बदलाव नहीं आएगा। मेरा दोस्त है, सपोर्ट करने आया हूं, डंके की चोट पे।
इसके बाद एल्विश से पूछा गया कि 'बिग बॉस 18' पर्सनैलिटी का शो है लेकिन अब ऐसा हो गया है कि जिसके फॉलोअर्स ज्यादा है, वही जीत सकता है? इसपर एल्विश कहते हैं, मेरे फॉलोअर्स हैं तो खैरात में थोड़ी ना आए हैं। मेरे बस में है तो मैं कर रहा हूं, तुम्हारे बस की है तो तुम भी कर लो।