• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. TV show Bhabhiji Ghar Par Hain completed 2500 episodes
Last Modified: शनिवार, 18 जनवरी 2025 (10:45 IST)

टीवी शो भाबीजी घर पर हैं ने पूरे किए 2500 एपिसोड्स, स्टारकास्ट ने सेट पर मनाया जश्न

टीवी शो भाबीजी घर पर हैं ने पूरे किए 2500 एपिसोड्स, स्टारकास्ट ने सेट पर मनाया जश्न - TV show Bhabhiji Ghar Par Hain completed 2500 episodes
एंड टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं', जिसे संजय और बिनैफर कोहली ने एडिट 2 प्रोडक्शन्स के तहत प्रोड्यूस किया है, ने 2500 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं और जल्द ही यह शो अपने 10 शानदार साल पूरे करेगा। 2015 में पहली बार प्रसारित हुए इस शो ने भारतीय टेलीविजन इतिहास में एक अलग पहचान बनाई है।
 
मिश्रा और तिवारी परिवार की मजेदार कहानियों पर आधारित यह शो अपनी दिलचस्प और हास्य से भरपूर कहानी के जरिए दर्शकों का दिल जीतता आ रहा है। मुख्य किरदारों- आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा), रोहिताश्व गौर (मनमोहन तिवारी), शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाभी), और विदिशा श्रीवास्तव (अनिता भाभी) ने अपने बेहतरीन अभिनय से लगभग एक दशक तक दर्शकों को हंसी से लोटपोट किया है।
 
इस खास उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए सेट पर केक-कटिंग सेरेमनी आयोजित की गई, जिसमें पूरी कास्ट और क्रू शामिल हुई। सेट का माहौल खुशी, भावनाओं और यादों से भरपूर था। हर किसी ने अपनी इस दशक लंबी यात्रा को लेकर अपने अनुभव साझा किए।
 
प्रोड्यूसर बिनैफर कोहली ने इस सफलता का श्रेय पूरी टीम और दर्शकों को देते हुए कहा, यह माइलस्टोन दर्शकों के प्यार और हमारी टीम की मेहनत का नतीजा है। 2500 एपिसोड पूरे करना हमारे लिए गर्व का पल है, और हमें खुशी है कि हम आने वाले सालों में भी अपने दर्शकों को हंसाते रहेंगे। हम &TV के भी आभारी हैं, जिन्होंने हमें अपनी कहानियां साझा करने का यह मंच दिया और हर कदम पर हमारा साथ दिया।
 
विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख ने कहा, यह यात्रा असाधारण रही है। विभूति का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। उनकी चुलबुली शरारतें और अनोखी हरकतें दर्शकों को खूब पसंद आई हैं। मैं इस प्यार और समर्थन के लिए दर्शकों का आभारी हूं। साथ ही, निर्माताओं और चैनल का शुक्रिया, जिन्होंने हमें यह बेहतरीन मंच दिया।
 
अनिता भाभी का किरदार निभाने वाली विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, अनिता का ग्रेस और उसकी बुद्धिमानी शो में एक खास रंग जोड़ता है। यह देखना सुखद है कि दर्शकों ने इस किरदार को इतना पसंद किया। यह माइलस्टोन हमारी पूरी टीम की मेहनत और दर्शकों के अटूट प्यार का प्रमाण है।
 
मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले रोहिताश्व गौर ने कहा, 2500 एपिसोड्स पूरे करना एक अद्भुत अनुभव है। तिवारी के किरदार की छोटी-छोटी कमजोरियां और मजेदार परिस्थितियां दर्शकों को खूब हंसाती हैं। मैं इस शो का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूं, जिसने भारतीय टेलीविजन पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। चैनल, निर्माताओं और दर्शकों का धन्यवाद, जिन्होंने हम पर विश्वास किया।
 
अंगूरी भाभी का किरदार निभा रहीं शुभांगी अत्रे ने कहा, अंगूरी मेरे दिल के बेहद करीब है। उसकी मासूमियत और उसका सिग्नेचर डायलॉग ‘सही पकड़े हैं’ दर्शकों के दिल में खास जगह बना चुका है। ऐसा शो, जो खुशियां फैलाता है, उसका हिस्सा बनना एक आशीर्वाद है। दर्शकों के प्यार और समर्थन के लिए मैं दिल से आभारी हूं।
ये भी पढ़ें
मेरे हसबैंड की बीवी की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा, छत गिरने से अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और जैकी भगनानी घायल