• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. arjun kapoor bhumi pednekar and jackky bhagnani narrowly escape injury ceiling collapses on mere husband ki biwi set
Last Modified: शनिवार, 18 जनवरी 2025 (11:15 IST)

मेरे हसबैंड की बीवी की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा, छत गिरने से अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और जैकी भगनानी घायल

Film Mere Husband Ki Biwi shooting set accident
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह जल्द ही फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' में नजर आने वाले हैं। इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। वहीं अब खबर आ रही है कि फिल्म के सेट पर एक हादसा हो गया है। यह हादसा एक गाने की शूटिंग के दौरान हुआ। 
 
इस हादसे में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और जैक भगनानी को चोट लगी है। निर्देशक मुदस्सर अजीज भी हादसे के वक्त सेट पर मौजूद थे। इस घटना में किसी भी अभिनेता या क्रू मेंबर को गंभीर चोट नहीं आई है। 
 
'मेरे हसबैंड की बीवी' के एक गाने की शूटिंग रॉयल पाम्स स्थित इंपीरियल पैलेस में चल रही थी। तभी अचानकर वहां छत धड़धड़ाकर नीचे गिर पड़ी। बताया जा रहा है कि तेज ध्वनि के कारण हो रहे कंपन की वजह से सेट हिलने लगा और यह हादसा हो गया। 
 
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के अशोक दुबे ने ईटाइम्स से बात करते हुए बताया कि गाने की शूटिंग रॉयल पाम्स के इंपीरियल पैलेस में की जा रही थी, तभी लोकेशन की छत गिर गई, जिसमें अर्जुन कपूर, जैकी भगनानी और मुदस्सर अजीज घायल हो गए। चूंकि यह लोकेशन लंबे समय से वहां है, इसलिए साउंड सिस्टम की आवाज होने वाले वाइब्रेशन के कारण सेट हिलने लगा, इसके कारण छत गिर गई।
 
कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने कहा, हम एक गाना शूट कर रहे थे और पहला दिन अच्छा गुजरा। दूसरे दिन, शाम करीब 6 बजे तक सब कुछ ठीक चल रहा था, जब हम शॉट ले रहे थे। हम मॉनिटर पर थे तभी अचानक छत गिर गई। सौभाग्य से, वह टुकड़ों में गिरी, इसलिए हमारे पास एक गड्ढा नुमा जगह थी, जहां छुपकर हमने खुद को बचाया, लेकिन फिर भी कई लोगों को चोट लग गई।
 
विजय गांगुली ने कहा, इन पुरानी लोकेशंस को आज भी शूटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है और प्रोडक्शन कंपनी वाले होने के नाते हम यह सुनिश्चित कर लेते हैं कि सभी सेफ्टी के सभी तरीकों की जांच की जाए। लेकिन कई बार, शूटिंग के लिए लोकेशन दिए जाने से पहले उसे ठीक से देखा-परखा नहीं जाता।
 
वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख द्वारा निर्मित 'मेरे हसबैंड की बीवी' 21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशक मुदस्सर अजीज कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 18 : रजत दलाल को सपोर्ट करने पहुंचे एल्विश यादव, मीडिया से हुई तीखी बहस