मंगलवार, 4 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. crazy bts creates excitement sohum shah new look
Last Modified: सोमवार, 27 जनवरी 2025 (15:20 IST)

फिल्म 'क्रेज़ी' का बिहाइंड द सीन आया सामने, सोहम शाह का नजर आ रहा है अलग अंदाज

फिल्म 'क्रेज़ी' का बिहाइंड द सीन आया सामने, सोहम शाह का नजर आ रहा है अलग अंदाज - crazy bts creates excitement sohum shah new look
सोहम शाह, अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं, उन्होंने 'तुम्बाड' में अपनी यादगार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया था। जब फिल्म फिर से रिलीज हुई, तो इसे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और लोगों ने एक बार फिर उनकी कला की तारीफ की। 
 
अब, इस सफलता के बाद फैंस बेसब्री से उनकी अगली फिल्म 'क्रेज़ी' का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज पास है और सभी एक्साइटेड हैं ये देखने के लिए कि इस बार वो क्या नया सिनेमैटिक जादू लेकर आ रहे हैं।
बढ़ते एक्साइटमेंट के बीच, सोहम शाह ने फिल्म के सेट से कुछ बिहाइंड द सीन तस्वीरें पोस्ट कीं हैं, जो एक्साइटमेंट को और बढ़ा रही हैं। बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रहे सोहम शाह ने एक्सपेक्टेशन्स को एक नए लेवल पर पहुंचा दिया है। 
 
'क्रेजी' के मोशन पोस्टर ने पहले ही एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी, और अब ये नई BTS तस्वीरें फिल्म के लिए क्रेजी एंटिसिपेशन जगा रही हैं। फैंस अब सोहम की फिल्म जर्नी के अगले चैप्टर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
सोहम के आने वाले बड़े प्रोजेक्ट्स में 'तुम्बाड 2' है, जो इस पॉपुलर सागा को आगे बढ़ाएगा और 'क्रेज़ी' जो सोहम शाह फिल्म्स की एक नई फिल्म है। इन दोनों फिल्मों को लेकर फैंस में बहुत एक्साइटमेंट है।
ये भी पढ़ें
डॉक्टर और मरीज का नया जोक: इतना क्यों खांस रहे हो?