बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shweta tiwaris husband abhinav kohli approaches child helpline to find his son
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 मई 2021 (15:55 IST)

Shweta Tiwari के विदेश जाते ही Abhinav Kohli ने लगाया बेटे को गायब करने का आरोप, चाइल्ड हेल्पलाइन से मांगी मदद

Shweta Tiwari के विदेश जाते ही Abhinav Kohli ने लगाया बेटे को गायब करने का आरोप, चाइल्ड हेल्पलाइन से मांगी मदद - shweta tiwaris husband abhinav kohli approaches child helpline to find his son
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। श्वेता इस साल 'खतरों के खिलाड़ी 11' का हिस्सा बनने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी 11' की टीम के साथ साउथ अफ्रीका के शहर केपटाउन के लिए उड़ान भरी है।

 
वहीं अब श्वेता के विदेश जाते ही उनके पति अभिनव कोहली ने वीडियो पोस्ट कर बच्चे के बारे में सवाल उठाए हैं। अभिनव कोहली ने एक बार फिर से अदाकारा पर अपने बेटे रेयांश को गायब करने का आरोप लगाया है। अभिनव ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई वीडियोज शेयर की है। इस वीडियो में अभिनव कोहली काफी परेशान नजर आ रहे हैं। 
 
वीडियो में अभिनव कोहली ने इस बात का खुलासा किया है कि श्वेता तिवारी उनके बेटे को होटल के एक कमरे में बंद करके केपटाउन चली गई है। वीडियो में अभिनव कोहली कह रहे हैं, श्वेता तिवारी ने मुझसे 'खतरों के खिलाड़ी 11' में जाने की इजाजत मांगी थी।
मैंने श्वेता तिवारी को केपटाउन जाने से मना किया था। मेरे इनकार के बाद भी श्वेता तिवारी 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग करने चली गई। कोरोना काल में श्वेता तिवारी ने अपने बच्चों को होटल के एक कमरे में बंद कर दिया है।
 
अपने इंस्टाग्राम पर अभिनव ने तीन वीडियो पोस्ट किए जिसमें वो बताते हैं कि बच्चे की सुरक्षा के लिए उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर भी बात की है। अभिनव कोहली इस बात से परेशान हैं कि उनका बेटा रेयांश उनके साथ केपटाउन नहीं गया है। ऐसे में अभिनव कोहली काफी हैरत में पड़ गए हैं। 
 
वीडियो में आगे अभिनव कोहली कह रहे हैं, मैं अपने बेटे को मुंबई के सभी होटलों में तलाश कर रहा हूं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि कुछ गड़बड़ होने से पहले मैं अपने बेटे को तलाश लूं। इतना ही नहीं अभिनव कोहली ने लोगों से गुहार लगाई कि अगर किसी को मेरे बेटे के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो मुझे जरूर बताएं। अगर मेरा बेटा नहीं मिला तो मैं हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा।
 
ये भी पढ़ें
कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए आगे आईं Sara Ali Khan, Sonu Sood ने कहा धन्यवाद