बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushant singh rajput and ankita lokhande photo in bengali textbook
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 मई 2021 (15:13 IST)

बंगाली किताब में छपी Sushant Singh Rajput की तस्वीर, साथ में नजर आईं Ankita Lokhande

बंगाली किताब में छपी Sushant Singh Rajput की तस्वीर, साथ में नजर आईं Ankita Lokhande - sushant singh rajput and ankita lokhande photo in bengali textbook
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आज भले ही इस दुनिया में नहीं है लेकिन फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं। सुशांत के पुराने फोटोज और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अब बंगाल की किताब में सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर छपी है।

 
इस तस्वीर में सुशांत के साथ उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे नजर आ रही हैं। ये तस्वीर उनके सीरियल पवित्र रिश्ता के दौरान की है। इस तस्वीर का इस्तेमाल बंगाली किताब में बच्चों को पारिवारिक मूल्यों के बारें में बताने के लिए होगा। 
 
इस किताब की पेज पर सुशांत को एक जिम्मेदार पति के रूप में दिखाया गया है, जिसकी गोद में एक बच्चा भी दिख रहा है।

सुशांत की दोस्त स्मिता पारिख ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. स्मिता ने लिखा, 'एक अन्य प्राथमिक बांग्ला पाठ्यपुस्तक ने हमारे प्रिय सुशांत की तस्वीर को एक परिवार के पिता के रूप में प्रस्तुत किया। मुझे सुशांत पर बहुत गर्व है। ये साफ दर्शाता है कि हमारा एजुकेशन बोर्ड भी समझता है कि वह बेस्ट हैं।'
 
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत जी टीवी के फेमस शो पवित्र रिश्ता से ही किया था। इस शो के जरिए ही वह घर-घर छा गए थे। सुशांत और अंकिता के प्यार की शुरुआत भी इसी शो के दौरान हुई थी। 
 
ये भी पढ़ें
कोरोना की चपेट में आए Sasural Simar Ka 2 एक्टर Rajev Paul, बोले- जिससे डरते थे वही बात हो गई