गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sara ali khan contributes sonu sood charity foundation for covid 19
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 मई 2021 (16:51 IST)

कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए आगे आईं Sara Ali Khan, Sonu Sood ने कहा धन्यवाद

कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए आगे आईं Sara Ali Khan, Sonu Sood ने कहा धन्यवाद - sara ali khan contributes sonu sood charity foundation for covid 19
देश में कोविड-19 मामलों में उछाल देखने मिल रही है और सारा अली खान उन प्रमुख आवाज़ में से एक है जो अपने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस का उपयोग कोविड राहत प्रदान करने के लिए कर रही हैं। अब, अभिनेत्री ने अपने समर्थन को और आगे बढ़ाते हुए ज़रूरतमंदों के लिए अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए सोनू सूद की चैरिटी फाउंडेशन में एक महत्वपूर्ण राशि दान की है। 
 
सारा अली खान के योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है। उन्होंने लिखा, सूद फाउंडेशन में योगदान देने के लिए मेरी प्यारी सारा अली खान को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। मुझे आप पर बहुत गर्व है। आप अच्छे काम को इस तरह बढ़ावा देते रहें। आपने सिर्फ अपना योगदान ही नहीं दिया है, बल्कि यूथ को भी आगे आकर इस मुश्किल समय में अपना योगदान देने के लिए मोटिवेट किया है। आप असली हीरो हैं सारा अली खान। 
 
सारा अली खान लगातार अपने सोशल मीडिया पर कोविड में राहत आवश्यकताओं और संसाधनों के लिए पोस्ट कर रही हैं। सच में, युवा अभिनेत्री इन कठिन वक़्त में समाज के प्रति अपना काम कर रही है और बहुतों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई हैं।
 
ये भी पढ़ें
सिनेमा में मां: मदर इंडिया से मॉम तक