• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Showstopper Makers File Police Complaint Against Digangana Suryavansh for cheating
Last Modified: सोमवार, 10 जून 2024 (14:39 IST)

अक्षय कुमार के नाम पर एक्ट्रेस ने की धोखाधड़ी, वेब सीरीज शोस्टॉपर के मेकर्स ने दर्ज कराई शिकायत

Showstopper Makers File Police Complaint Against Digangana Suryavansh for cheating - Showstopper Makers File Police Complaint Against Digangana Suryavansh for cheating
Digangana Survanshi accused of fraud: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान एक बार फिर एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव होने जा रही हैं। जीनत अमान वेब सीरीज 'शो स्टॉपर' से ओटीटी डेब्यू करेंगेी। लेकिन यह वेब सीरीज काफी समय से विवादों में घिरी हुई है। हाल ही में खबर आई थी कि इस शो को फंड की कमी के कारण रोक दिया गया है। 
 
हालांकि सीरीज के डायरेक्टर मनीष हरिशंकर ने इसे अफवाह बताया और कहा कि शो पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है और कलाकारों से लेकर प्रोडक्शन-क्रू मेंबर्स को 90-95 पर्सेंट पेमेंट कर दी गई है। अब खबर आ रही है शो के निर्माताओं ने एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी के खिलाफ धोखा देने का आरोप लगाया है। 
एमएच फिल्म्स ने दिगांगना सूर्यवंशी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। खबरों के अनुसार दिगांगना सूर्यवंशी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और धारा 406 के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात का आरोप लगाते हुए पुलिस शिकायत दर्ज की है। 
 
शिकायत में दावा किया गया की एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार के नाम पर धोखाधड़ी की है। शिकायत में कहा गया है कि दिगांगना ने दावा किया कि अक्षय कुमार और उनकी कंपनी इस प्रोजेक्ट में बतौर प्रेजेंटर नजर आएंगे, जो कि सच नहीं। उन्होंने अक्षय कुमार के नाम पर 6 करोड़ रुपए की मांग भी की। 
 
मनीष हरिशंकर ने‍ शिकायत में बताया कि दिगांगना ने पहले एक MOU करने के लिए कहा, जो अक्षय कुमार के साथ बातचीत करने और उन्हें शो के प्रेजेंटर के रूप में शामिल करने की परमिशन देगा। इस डील के दौरान एक्ट्रेस ने खुद के लिए 75 लाख और अक्षय कुमार के नाम पर 6 करोड़ रुपये मांगे थे।
 
शिकायत में यह भी बताया है कि अभिनेत्री ने कथित तौर पर मनीष हरिशंकर से कहा कि उन्होंने सुपरस्टार से बात की है और उनके ऑफिस के दो सदस्य शो देखना चाहते हैं। इसके बाद दो व्यक्ति उनके ऑफिस आए और उन्हें बताया गया कि अक्षय शो देखना चाहते हैं। वहीं 'शोस्टॉपर' के निर्माताओं ने खुलासा किया कि जब उन्होंने अक्षय से मिलने और फोन पर बात करने के लिए कहा गया तो अभिनेत्री ने बहाने बनाए, जिसके बाद उन्होंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करने का फैसला किया। 
ये भी पढ़ें
काजोल की को-स्टार नूर मालाबिका ने किया सुसाइड, सड़ी-गली हालत में पंखे से लटका मिला शव