• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. web series Mirzapur 3 release date revealed Prime Video drops major hints
Last Modified: सोमवार, 10 जून 2024 (13:20 IST)

प्राइम वीडियो ने Mirzapur 3 की रिलीज की रिवील, लेकिन पहले सुलझाना होगी पहेली

web series Mirzapur 3 release date revealed Prime Video drops major hints - web series Mirzapur 3 release date revealed Prime Video drops major hints
Mirzapur Season 3: पंकज त्रिपाठी और अली फजल की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के दोनों सीजन को फैंस का खूब प्यार मिला है। अब इस सीरीज के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इसी बीच प्राइम वीडियो ने 'मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ। 
 
दरअसल, प्राइम वीडियो ने 'मिर्जापुर 3' का एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में एनिमेशन ग्राफिक्स के रूप में 'मिर्जापुर' के किरदार नजर आ रहे है। गद्दी पर अली फजल का किरदार गुड्डू पंडित बैठा नजर आ रहा है। बगल में एक लड़की खड़ी है, जो गोलू उर्फ श्वेता त्रिपाठी लग रही है। 
 
पोस्टर में जमीन पर लहूलुहान हालत में कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी और उनके बेटे मुन्ना भैया उर्फ दिव्येंदु नजर आ रहे हैं। इनके अलावा पोस्टर में कुल 7 किरदार हैं। इसी पोस्टर में 'मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट छिपी हुई है। 
 
ज्यादातर यूजर्स यही गेस कर रहे हैं कि यह सीरीज 7 जुलाई को आएगी। एक यूजर ने लिखा, 'पोस्टर में 7 बंदूक हैं, 7 लोग हैं, कार पर भी 7 लिखा है और कार्पेट भी 7 हैं। ऐसे में शो की रिलीज डेट 7 जुलाई हो सकती है।'
 
बता दें कि मिर्जापुर 3 में पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी, अली फजल, राजेश तैलंग, रसिका दुग्गल, हर्षिता शेखर गौड, श्वेता त्रिपाठी, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, अमित सियाल, ईशा तलवार और मनु ऋषि चड्ढा जैसे स्टार्स नजर आने वाली हैं। 
ये भी पढ़ें
IRCTC लाया कश्मीर के लिए स्पेशल पैकेज, कीजिए छुट्टियों की शानदार प्लानिंग