शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shilpa Shetty wants to come back on Big Screen
Written By

43 वर्षीय हॉट एक्ट्रेस वापसी के लिए तैयार, जरूरत है अच्छी स्क्रिप्ट की

43 वर्षीय हॉट एक्ट्रेस वापसी के लिए तैयार, जरूरत है अच्छी स्क्रिप्ट की | Shilpa Shetty wants to come back on Big Screen
शिल्पा शेट्टी की उम्र 43 वर्ष की हो गई है, लेकिन अभी भी वे अपने से कई वर्ष कम उम्र की हीरोइनों को लुक और हॉटनेस के मामले में पीछे छोड़ती है। 
 
बतौर हीरोइन शिल्पा आखिरी बार 11 साल पहले फिल्म 'अपने' में नजर आई थीं। उसके बाद 'दोस्ताना' और 'ओम शांति ओम' में छोटे-मोटे रोल किए। 


 
शिल्पा ने मां बनने के बाद ब्रेक ले लिया था, लेकिन अब बेटा विवान भी बड़ा हो गया है। 
 
शिल्पा की खूबसूरती कायम है। फिगर मैंटेन है। उनके फैंस चाहते हैं कि वे सिर्फ छोटे परदे पर ही नहीं दिखाई दें बल्कि सिल्वर स्क्रीन पर भी जगमगाएं। 


 
शिल्पा ने हाल ही में कहा है कि वे भी फिल्मों में वापसी चाहती हैं, लेकिन कोई स्क्रिप्ट तो पसंद आएं। 
 
शिल्पा कहती हैं कि मेरा बेटा साढ़े छ: साल का हो गया है और मैं फिल्मों के लिए समय निकाल सकती हूं। 
 
अब शिल्पा तो खुद प्रोड्यूसर भी हैं। 2014 में उन्होंने ढिश्कियाऊं नामक फिल्म बनाई थी। वे चाहें तो खुद भी फिल्म बनाकर वापसी कर सकती हैं। 
ये भी पढ़ें
रणबीर-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र' में दो सौ करोड़ रुपये सिर्फ कम्प्यूटर ग्राफिक्स पर होंगे खर्च