गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Stree Shradhha Kapoor looks smoking hot in red at the Success party
Written By

स्त्री में श्रद्धा कपूर के दंग कर देने वाले स्मोकिंग हॉट लुक

स्त्री में श्रद्धा कपूर का दंग कर देने वाले स्मोकिंग हॉट लुक | Stree Shradhha Kapoor looks smoking hot in red at the Success party
श्रद्धा कपूर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'स्त्री' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। 23 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई यह फिल्म सौ करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। ऐसे में पार्टी तो बनती है। 
 
18 तारीख को फिल्म की सफलता का जश्न मनाया गया। सक्सेस बैश में रेड ट्यूब ड्रेस में श्रद्धा स्मोकिंग हॉट नजर आ रही थीं। 
यह आउट फिट Reem Acra का था और हाई हील्स Christian Louboutin के थे। श्रद्धा के इस खूबसूरत और हॉट अंदाज की सभी ने खूब तारीफ की। 
श्रद्धा इस समय बेहद व्यस्त हैं। स्त्री की सफलता, बत्ती गुल मीटर चालू का प्रमोशन, साहो का पोस्ट प्रोडक्शन और साइन नेहवाल की बायोपिक की तैयारी में व्यस्त हैं।