रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shilpa shetty husband raj kundra shared photos of letters he received in jail
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (16:41 IST)

जेल में बंद पति को चिट्ठियां लिखती थीं शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने दिखाई झलक

जेल में बंद पति को चिट्ठियां लिखती थीं शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने दिखाई झलक | shilpa shetty husband raj kundra shared photos of letters he received in jail
Raj Kundra movie UT69: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा जल्द ही अपनी जिंदगी पर बनी फिल्म 'यूटी69' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में वह अपने जेल में बिताए समय को दिखाएंगे। बात दें कि राज कुंद्रा को पुलिस ने पोर्न फिल्म मामले में जुलाई 2021 में गिरफ्तार किया था। वह 63 दिनों तक आर्थर रोड जेल में बंद थे।
 
इस फिल्म की रिलीज से पहले राज कुंद्रा अपने जेल के दिनों को लेकर कई खुलासे कर रहे हैं। हाल ही में राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर अपने परिवार द्वारा जेल में उन्हें भेजी गई कुछ चिट्ठियों की झलक दिखाई है। इस चिट्ठियों पर जेल में राज कुंद्रा की बैरक का पता यूटी69, बैरक 6/4 लिखा हुआ है। 
 
इस पोस्ट में एक तस्वीर में नजर आ रही हैं, जिसमें शिल्पा शेट्टी अपने बेटे और बेटी के साथ गणेश चतुर्थी मनाते दिख रही हैं। इसके नीचे एक डायरी दिख रही है, जिसमें राज कुंद्रा जेल में अपने अनुभवों को लिखते थे।
 
बिजनेसमैन से एक्टर बने राज कुंद्रा की फिल्म 'यूटी69' सिनेमाघरों में 3 नवंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार होने के बाद राज कुंद्रा के सलाखों के पीछे के जीवन के अनुभवों से घिरी हुई है। फिल्म में राज कुंद्रा खुद लीड रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'लव, सेक्स और धोखा 2' को लेकर एकता कपूर ने दिया बड़ा हिंट, शेयर किया यूनिक पोस्ट