शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shehnaaz gill birthday brother shahbaz shared a cute video
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 जनवरी 2022 (12:08 IST)

शहनाज गिल के बर्थडे पर भाई शहबाज ने शेयर किया स्पेशल वीडियो, बोले- तेनु मेरी वी उम्र लग जावे...

शहनाज गिल के बर्थडे पर भाई शहबाज ने शेयर किया स्पेशल वीडियो, बोले- तेनु मेरी वी उम्र लग जावे... - shehnaaz gill birthday brother shahbaz shared a cute video
बिग बॉस 13 से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाली सिंगर- एक्ट्रेस शहनाज गिल 27 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। बिग बॉस 13 में शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज टूट सी गई थी।

 
हालांकि अब वह खुद को संभाल चुकी हैं और अपनी लाइफ में धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं। सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज अपना पहला बर्थडे मना रही है। शहनाज के फैंस उनके सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस के भाई शहबाज ने भी एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर शहनाज को बधाई दी है। 
 
इस वीडियो में शहनाज और शहबाज की बिग बॉस जर्नी भाई-बहन की जोड़ी के प्यारे पल देखने को मिल रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए शहबाज ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो मेरी बहन… तेरे बिना मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं कुछ भी नहीं हूं। लव यू। आशीर्वाद हमेशा बना रहे… रब करे तेनु मेरी वी उम्र लग जावे।' इसके साथ उन्होंने कुछ इमोजी भी शेयर की है।
 
बता दें कि शहनाज गिल पंजाब की कैटरीना के नाम से मशहूर हैं। शहनाज ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद वह साल 2015 में पंजाबी सिंगर गुरविंदर बरार के गाने 'शिव दी किताब' और कंवर चहल के गाने 'माझे दी जट्टी' वीडियो में नजर आईं। 
ये भी पढ़ें
उल्लू एप पर जघन्य उपाय Jaghanya UPAAY में पति की सेक्सी गर्लफ्रेंड की तरह बनने के चक्कर में पत्नी बनी हैवान और किया कांड