शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shefali Shah, Shabana Azmi to feature in web series
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 जून 2019 (14:05 IST)

वेब सीरीज में साथ नजर आएंगी शेफाली शाह और शबाना आजमी

web series
मुंबई: वरिष्ठ अभिनेत्री शबाना आजमी और शेफाली शाह चिकित्सा क्षेत्र पर आधारित एक वेब सीरीज में साथ नजर आएंगी। इसका निर्माण विपुल शाह करेंगे। 
आगामी सीरीज में शेफाली चिकित्सक का किरदार निभाती नजर आएंगी, जबकि शबाना अस्पताल मालिक की भूमिका में होंगी। इससे पहले दोनों अभिनेत्रियां 2005 में आई अपर्णा सेन की फिल्म “15 पार्क एवेन्यू” में नजर आईं थीं।

विकी कौशल अभिनीत फिल्म “जुबान” के निर्देशक मोजेज सिंह “अलीगढ़” फिल्म के लिये चर्चित ईशानी बनर्जी के साथ सीरीज की पटकथा लिख रहे हैं।

विपुल शाह ने पीटीआई-भाषा से कहा, “यह वेब सीरीज ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म के लिये है। इस सीरीज में मेडिकल की दुनिया के सभी गलत कामों और घोटालों को दिखाया जाएगा। शेफाली शाह तथा शबाना जी जैसी बेहद प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों का साथ आना बहुत खुशी की बात है।” (भाषा)
फोटो संदर्भ: Instagram/Twitter
ये भी पढ़ें
आलोचनाओं के बावजूद कबीर सिंह का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी, 200 करोड़ की उम्मीद