आलोचनाओं के बावजूद कबीर सिंह का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी, 200 करोड़ की उम्मीद
कबीर सिंह या तो खूब पसंद आ रही है या सख्त नापसंद। इस फिल्म को एक ओर जहां घोर महिला विरोधी, अश्लील और यौन जुगुप्सा भरे शर्मनाक संवादों वाली बताया जा रहा है तो दूसरी ओर इस फिल्म को पसंद करने वालों की संख्या कहीं ज्यादा है। वे कबीर सिंह की हर हरकत पर तालियां पीट रहे हैं और सीटियां बजा रहे हैं। इसका सबूत फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन है।
कबीर सिंह 21 जून को रिलीज हुई है और तब से फिल्म का हर दिन कलेक्शन जोरदार रहा है। फिल्म ने शुक्रवार 20.21 करोड़ रुपये के साथ शानदार शुरुआत की। शनिवार को कलेक्शन बढ़ते हुए 22.71 करोड़ रुपये पर जा पहुंचे। रविवार को तो जबरदस्त इजाफा हुआ और फिल्म ने 27.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
मंडे टेस्ट फिल्म ने डिस्टिंक्शन मार्क्स के साथ पास किया। सोमवार को फिल्म ने 17.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चार दिनों में यह फिल्म 88.37 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। ये खबर आप जब पढ़ रहे होंगे तब तक फिल्म सौ करोड़ के पार निकल चुकी होगी।
फिल्म जिस तरह से प्रदर्शन कर रही है उसे देख लग रहा है कि यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में भी शामिल होगी। छोटे से लेकर बड़े शहर और मल्टीप्लेक्स से लेकर तो सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर तक इसे पसंद किया जा रहा है। खासतौर पर छोटे शहरों में फिल्म ज्यादा मजबूती से जमी हुई है।
फिल्म को लेकर कुछ क्रिटिक्स ने तीखी आलोचना की है, लेकिन दूसरी ओर ज्यादातर दर्शक इस फिल्म को मनोरंजक मान रहे हैं जिसमें महिलाओं को महज पैर की जूती माना गया है और इसे प्रेम तथा समर्पण का नाम दिया गया है।