गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tiger Zinda Hai, Zoya, Katrina Kaif, Entertainment
Written By

टाइगर सीरिज के लोकप्रिय कैरेक्टर ज़ोया पर बनेंगी फिल्म

टाइगर सीरिज के लोकप्रिय कैरेक्टर ज़ोया पर बनेंगी फिल्म - Tiger Zinda Hai, Zoya, Katrina Kaif, Entertainment
हॉलीवुड में ये चलन है कि लोकप्रिय फ्रैंचाइज़ के किसी पॉपुलर कैरेक्टर को लेकर फिल्म बनाई जाती है। इसे स्पिन ऑफ कहा जाता है। बेबी की स्पिन ऑफ 'नाम शबाना' के रूप में देखने को मिला। बेबी के मुख्य किरदार इस फिल्म में छोटी-सी भूमिकाओं में नजर आए थे और इसे बेबी का प्रीक्वल कहा गया था। 
 
टाइगर सीरिज की दो फिल्में 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' रिलीज होकर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी हैं। सलमान खान और कैटरीना कैफ इस फिल्म में लीड रोल निभाते हैं। 
 
ज़ोया, कैटरीना के कैरेक्टर का नाम है जो कि पाकिस्तानी है। कहा जा रहा है कि अब इस सीरिज का स्पिन ऑफ देखने को मिलेगा। ज़ोया को लीड रोल में लेकर एक फिल्म की प्लानिंग की जा रही है। 
 
इस फिल्म में ज़ोया से जुड़ी बातों को दर्शाया जाएगा। कैटरीना ही इस फिल्म में लीड रोल निभाएंगी। फिल्म में सलमान भी छोटी-सी भूमिका में दिखाई दे सकते हैं। 
 
एक था टाइगर को कबीर खान और टाइगर जिंदा है कि अली अब्बास ज़फर ने निर्देशित किया था। ज़ोया आधारित फिल्म को कोई नया डायरेक्टर बनाएगा। वक्त आने पर घोषणा की जाएगी।