गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ayushmann khurrana starrer film article 15 new poster released
Written By

'आर्टिकल 15' का नया पोस्टर रिलीज, हाथ में बंदूक थामे छानबीन करते नजर आए आयुष्मान खुराना

'आर्टिकल 15' का नया पोस्टर रिलीज, हाथ में बंदूक थामे छानबीन करते नजर आए आयुष्मान खुराना - ayushmann khurrana starrer film article 15 new poster released
बॉलीवुड एक्टर आयुष्‍मान खुराना पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'आर्टिकल 15' के लिए चर्चा में बने हुए है। इन दिनों फिल्म का प्रमोशन बहुत जोरो-शोरो से चल रहा है। हाल ही में इस फिल्म का एक नया पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर में आयुष्मान खुराना बेहद अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं।


फिल्म के लीड अभिनेता आयुष्‍मान खुराना ने सोशल मीडिया पर पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'अंधेरो में बहुत चल लिए, अब रोशनी की बारी। #AbFarqLaayenge #Article15 releasing on June 28.
 
इस पोस्टर में आयुष्मान खुराना पुलिसवाले के अवतार में काफी स्टनिंग दिख रहे हैं। आयुष्मान हाथ में बंदूक थामें एक जंगल में किसी को ढूंढते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर में आयुष्मान खुराना के साथ उनकी टीम भी हाथों में टॉर्च थामें सर्च करती हुई नजर आ रही है।

अपने ट्रेलर और पोस्टर की श्रृंखला के माध्यम से हार्ड-हिटिंग मैसेज देते हुए, फिल्म ने दर्शकों को जिज्ञासु कर दिया है। इतना ही नहीं, आयुष्मान खुराना ने जनता से #Don’tSayBhangi की याचिका पर हस्ताक्षर करने के लिए आग्रह किया है। फिल्म की हार्ड-हिटिंग लाइन, 'अब फ़र्क लाएंगे' के साथ एक्शन लेने की गुहार लगाने से ले कर आयुष्मान खुराना की मौजूदगी तक, 'आर्टिकल 15' साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो रही है।
 
फिल्म 'आर्टिकल 15' लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल के दसवें संस्करण में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए तैयार है। लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है और यह इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा ओपनिंग नाइट फिल्म होगी। फिल्म में ईशा तलवार, एम नसार, मामोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अयूब भी नजर आएंगे। यह फिल्म 28 जून को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
पूनम ढिल्लो की तरह बेहद खूबसूरत है उनकी बेटी पलोमा, बन चुकी हैं इंटरनेट सेंसेशन