मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shatrughan sinha revealed why he rejected film sholay
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (12:59 IST)

इस वजह से शत्रुघ्न सिन्हा ने रिजेक्ट कर दी थी 'शोले'

इस वजह से शत्रुघ्न सिन्हा ने रिजेक्ट कर दी थी 'शोले' - shatrughan sinha revealed why he rejected film sholay
रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी 'शोले' भारतीय फिल्म उद्योग की सबसे सफल फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस फिल्म एक-एक डायलॉग फेमस हुआ था। फिल्म में अमिताभ के अलावा धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजीव कुमार, अमजद खान लीड रोल में थे। 

 
इस फिल्म से जुड़े किस्से अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। वहीं क्या आपको पता है यह फिल्म बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा को भी ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था। अब शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने क्यों 'शोले' को रिजेक्ट कर दिया था।
 
शत्रुघ्न सिन्हा ने यह खुलासा इंडियन आइडल के सेट पर किया है। शो के जज हिमेश रेशमिया ने शत्रुघ्न सिन्हा से फिल्म 'शोले' ना करने की वजह जाननी चाही, तो उन्होंने कहा, आप इसे मानवीय चूक कह सकते हैं। रमेश सिप्पी साहब बड़ी फिल्में बनाया करते थे और उन्होंने शोले बनाई, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई और विश्व के जाने-माने फिल्मकार, भारत रत्न और ऑस्कर विजेता स्वर्गीय सत्यजीत रे साहब ने भी इसे सराहा, जिन्होंने इस फिल्म को बहुत पसंद किया था।
 
शत्रुघ्न ने कहा, उन दिनों मैं लगातार ऐसी फिल्मों की शूटिंग कर रहा था, जिनमें 2 हीरो थे और हम इसे मानवीय चूक कह सकते हैं या फिर मेरी तारीखों का मसला, जिसकी वजह से मैं फिल्म शोले साइन नहीं कर पाया। मैं दुखी हूं, लेकिन साथ ही मुझे इस बात की खुशी है कि शोले के कारण हमारे राष्ट्रीय आइकॉन और मेरे करीबी दोस्त अमिताभ बच्चन को इतना बड़ा ब्रेक मिला।
 
उन्होंने कहा, कुछ फिल्में तारीखों के मसले के कारण अस्वीकार कर दी जाती हैं। यहां तक कि अमिताभ बच्चन भी कालीचरण करना चाहते थे, लेकिन किसी वजह से नहीं कर पाए। ये बड़ा स्वाभाविक है, यहां तक कि राजेश खन्ना, शाहरुख खान, सलमान खान और सनी देओल ने भी कई कारणों से फिल्में रिजेक्ट की होंगी। यह आदतन होता ही है।
 
ये भी पढ़ें
विद्या बालन, एकता कपूर और शोभा कपूर को मिला ऑस्कर से न्यौता, कर सकेंगी वोटिंग