गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sharvari wagh looks hot in denim short dress photos goes viral
Last Modified: रविवार, 2 जून 2024 (16:49 IST)

शॉर्ट ड्रेस पहनकर शरवरी वाघ ने किए किलर अंदाज में पोज, हॉट तस्वीरें वायरल

sharvari wagh looks hot in denim short dress photos goes viral - sharvari wagh looks hot in denim short dress photos goes viral
Sharvari Wagh hot photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मुंज्या को लेकर सुर्खियों में हैं। शरवरी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी ग्लैमरस का तड़का लगाती नजर आ रही हैं। 
 
शरवरी ने हाल ही में ब्लूकलर की डेमिन लुक शॉर्ट ड्रेस में अपनी कुछ किलर तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में शरवरी अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। 
 
शरवरी ड्रेस के बटन खोलकर अपनी ब्रालेट फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। एक्ट्रस ने लाइट मेकअप, बालों का बन, पैरों में व्हाइट कलर की हाई हील्स और कानों में स्टाइलिश इयररिंग्स पहनकर अपना लुक कम्प्लीट किया है। 
 
तस्वीरों में शरवरी गार्डन में खड़ी होकर बेहद बोल्ड अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस अपना परफेक्ट फिगर और टोन्ड लेग्स फ्लॉन्‍ट कर रही हैं। 
 
शरवरी का यह बोल्ड अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। शरवरी की तस्वीरों पर कमेंट करके यूजर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
एक्टर बनने के लिए राजकुमार राव ने दिए थे 10 हजार रुपए, रातोंरात गायब हो गया ऑफिस