गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. naseeruddin shah join sonu sood action thriller film fateh
Last Modified: रविवार, 2 जून 2024 (14:15 IST)

फिल्म फतेह में हुई नसीरुद्दीन शाह की एंट्री, सोनू सूद बोले- आपका तहे दिल से स्वागत

naseeruddin shah join sonu sood action thriller film fateh - naseeruddin shah join sonu sood action thriller film fateh
movie fateh: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म 'फतेह' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म से सोनू सूद निर्देशन की दुनिया में भी कदम रख रहे हैं। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और शिव ज्योति राजपूत भी नजर आएंगी। अब इस फिल्म में एक और एक्टर की एंट्री हो गई है। 
 
'फतेह' में दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह भी दिखेंगे। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है, साथ ही उन्होंने नसीरुद्दीन के साथ काम करने को लेकर अपनी राय रखी हैं। तस्वीर में सोनू सूद और नसीरुद्दीन शाह एक साथ नजर आ रहे हैं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

इसके साथ सोनू ने कैप्शन में लिखा, नसीर सर आपका तहे दिल से स्वागत है। जिस शख्स की पूरी जिंदगी मैंने सिर्फ और सिर्फ तारीफ की है, उनका निर्देशन करना मेरे लिए बेहद खास रहा। आपको फतेह पर काफी गर्व होगा सर। 
 
शक्ति सागर प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित फिल्म फतेह साइबर अपराध की जटिलताओं और चुनौतियों के इर्द-गिर्द घूमती है। 'फतेह' अपनी एक्शन से भरपूर कहानी और हॉलीवुड से प्रेरित स्टंट के साथ एक रोमांचक सिनमाई अनुभव का वादा करती हैं। 
ये भी पढ़ें
लाहौर 1947 की शूटिंग हुई पूरी, एक बार फिर साथ दिखेगी सनी देओल-प्रीति जिंटा की जोड़ी