गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonakshi sinha is celebrating her 37th birthday unknown facts about actress
Last Modified: रविवार, 2 जून 2024 (13:43 IST)

कभी कॉस्ट्यूम डिजाइनर का काम करती थीं सोनाक्षी सिन्हा, दबंग के लिए घटाया था 30 किलो वजन

sonakshi sinha is celebrating her 37th birthday unknown facts about actress - sonakshi sinha is celebrating her 37th birthday unknown facts about actress
Sonakshi Sinha Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा 2 जून को अपना 37 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। सोनाक्षी का जन्म 1987 में दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के घर बिहार की राजधानी पटना में हुआ था। फिल्मी परिवार से ताल्लुक होने के बावजूद सोनाक्षी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। 
 
सोनाक्षी सिन्हा ने फैशन डिजाइनिंग में पढ़ाई की थी। उन्होंने साल 2005 में आई फिल्म 'मेरा दिल लेके देखो' से बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर अपने करियर की शुरुआत भी की थी। तब तक सोनाक्षी सिन्हा ने एक्ट्रेस बनने के बारे में सोचा भी नहीं था।
 
सोनाक्षी सिन्हा ने साल 2010 में सलमान खान के साथ फिल्म 'दबंग' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। अपनी पहली ही फिल्म से सोनाक्षी रातों-रात छा गई थीं। सोनाक्षी को दबंग में काम मिलने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। दरअसल सोनाक्षी के सामने सलमान खान ने एक शर्त रखी थी। 
 
सोनाक्षी सिन्हा ने कपिल शर्मा ने शो में कहा था, वह (सलमान) मेरे पास आए और मुझे वजन कम करने की सलाह दी, क्योंकि वह मुझे अपनी फिल्म में लेने के लिए एक्साइटेड थे। गौरतबल है कि बॉलीवुड डेब्यू से सोनाक्षी काफी मोटी हुआ करती थीं। जब वह 18 साल की थी तब उनका वजन 95 किलो था।
 
एक बार अभिनेता अरबाज खान से बातचीत में सोनाक्षी ने बताया था कि, जब मैंने दंबग की, उससे पहले आपने मुझे देखा होगा कि मैं कितनी मोटी हुआ करती थी। मैं अनहेल्दी थी, मैं बिल्कुल भी फिट नहीं थी और मैंने आपकी फिल्म (अरबाज खान निर्मित दबंग) के लिए 30 किलो वजन घटाया था।
 
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा राउडी राठौड़, सन ऑफ सरदार, आर...राजकुमार, कलंक, लूटेरा, वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई, मिशन मंगल जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आई थीं। 
 
ये भी पढ़ें
फिल्म फतेह में हुई नसीरुद्दीन शाह की एंट्री, सोनू सूद बोले- आपका तहे दिल से स्वागत