मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shanaya kapoors breathless belly dance on shakiras she did not breathe for 60 seconds
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021 (09:29 IST)

शनाया कपूर ने शकीरा के गाने पर किया जबरदस्त बैले डांस, 60 सेकंड तक नहीं ली सांस

शनाया कपूर ने शकीरा के गाने पर किया जबरदस्त बैले डांस, 60 सेकंड तक नहीं ली सांस - shanaya kapoors breathless belly dance on shakiras she did not breathe for 60 seconds
बॉलीवुड के एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज और वीडियो को शेयर करके अपने फैंस का मनोरंजन करती दिखाई देती हैं। हाल ही में शनाया अपने एक डांस वीडियो को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं।

 
इस वीडियो में शनाया, शकीरा के गाने पर धमाकेदार बेली डांस करती दिखाई दे रही हैं। इस डांस वीडियो में शनाया के साथ उनकी बेली डांस की टीचर भी उनका साथ देते हुए दिखाई दे रही हैं। शनाया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
 
इस बेली डांस वीडियो में खास बात ये है कि शनाया ने कुल 60 सेकेंड के लिए डांस के दौरान सांस तक नहीं ली थी। वीडियो में शनाया ने ब्लैक आउटफिट को कैरी किया हुआ है। वीडियो को शेयर करते हुए शनाया कपूर ने लिखा, 'मैंने अपने इस बेली डांस वीडियो में 60 सेकेंड तक सांस नहीं ली। संजना मुथरेजा के साथ ड्रम सोलो करना हमेशा ही सबसे बेस्ट समय रहा है।
 
बता दें, शनाया कूपर के इंस्टाग्राम पर 3 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हाल ही में शनाया ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक किया है। फैंस कई बार संजय कपूर से शनाया के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल कर चुके है। 
 
ये भी पढ़ें
जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने जा रही हैं करीना कपूर, घर आने शुरू हुए गिफ्ट्स