मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. neha kakkar opens up on facing anxiety issues
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021 (17:24 IST)

नेहा कक्कड़ ने बयां किया अपना दर्द, बोलीं- अच्छा परिवार, करियर सब है लेकिन यह बीमारी करती है परेशान

नेहा कक्कड़ ने बयां किया अपना दर्द, बोलीं- अच्छा परिवार, करियर सब है लेकिन यह बीमारी करती है परेशान - neha kakkar opens up on facing anxiety issues
बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों इंडियन आइडल को जज कर रही हैं। इस शो में वह अकसर अपनी जिंदगी की कई अहम बातों को भी शेयर करती हैं। नेहा कक्कड़ ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए लंबा संघर्ष किया है।

 
आने वाले एपिसोड में चंडीगढ़ की अनुष्का के 'लुका छुपी' गाने पर प्रदर्शन के बाद जज उनकी जमकर तारीफ करेंगे। इतना ही नहीं, नेहा कक्कड़ भावुक हो गईं और अनुष्का की सुरीली आवाज सुनकर अपने आंसू नहीं रोक पाईं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अनुष्का की तरह उन्हें भी एंजायटी इश्यू रहते हैं। उनका थायराइड से पीड़ित होना भी उनके चिंतित रहने का मुख्य कारण है।
 
नेहा कक्कड़ ने कहा, 'हालांकि मेरे पास सब कुछ है, एक अच्छा परिवार, करियर, लेकिन मेरी शारीरिक समस्याएं हमेशा मुझे बहुत परेशान करती हैं और जिसके कारण मैं चिंताओं से घिरी रहती हूं।
 
इसके अलावा, उन्होंने अनुष्का से कहा कि वह मंच पर उनका नियंत्रण देखकर वास्तव में गर्व महसूस कर रही हैं और वह भी तब जब मंच के सामने खड़े उनके माता-पिता की आंखों में उनका प्रदर्शन देखते हुए आंसू आ चुके हैं। वहीं अनुष्का ने कहा 'नेहा मैम हमेशा से ही बहुत सहायक रही हैं। जब मैंने उन्हें बताया कि मुझे एंजायटी इश्यू हैं तो उन्होंने मेरा उत्साह बढ़ाया।
 
उन्होंने कहा, इस बार जब उन्होंने मेरी प्रशंसा की तो मैं नेहा मैम जैसे व्यक्तित्व से अपने लिए सराहना पाकर खुद को सातवें आसमान पर महसूस कर रही हूं। उनके मुंह से अपनी सराहना सुनना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है। अब से मैं अपना 200 प्रतिशत देने के लिए सुनिश्चित करूंगी और इस बात का ख्याल रखूंगी कि मैं उन्हें कभी निराश न करूं।
 
ये भी पढ़ें
दीया मिर्जा ने अपनी शादी को इस तरह बनाया खास, नहीं हुई कन्यादान और विदाई की रस्म