• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shaktimaan villain role tamraj kilvish was offered to amrish puri
Last Modified: शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (11:15 IST)

शक्तिमान में अमरीश पुरी बनने वाले थे तमराज किलविश, इस वजह से नहीं बनी बात

shaktimaan villain role tamraj kilvish was offered to amrish puri - shaktimaan villain role tamraj kilvish was offered to amrish puri
TV Shows Shaktimaan: 90 के दशक के बच्चों का फेवरेट शो 'शक्तिमान' आज भी लोगों के जेहन में हैं। इस शो में मुकेश खन्ना ने शक्तिमान और गंगाधर का किरदार निभाया था। वहीं शो में सुरेंद्र पाल ने तमराज किलविश नाम के विलेन का किरदार निभाया था। लेकिन क्या आप जानते हैं किलविश का रोल पहले बॉलीवुड के फेमस विलेन रहे अमरीश पुरी को ऑफर हुआ था। 
 
मुकेश खन्ना अपने शो 'शक्तिमान' को बेहद खास बनाना चातहते थे। इसके लिए वह किरदारों की कास्टिंग बड़े ही संजीदे तरीके से करना चाहते थे। शक्तिमान के रोल में वह खुद को फाइनल कर चुके थे, जबकि विलेन तमराज किलविश के लिए उन्हें एक दमदार अभिनेता की तलाश थी।
 
उस समय निगेटिव रोल में बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी की तूती इंडस्ट्री में बोलती थी। मुकेश ने किलविश का रोल अमरीश को ऑफर किया। लेकिन बिजी शेड्यूल होने की वजह से वह दूरदर्शन के इस शो को नहीं कर पाए। इस बात का खुलासा एक्टर सुरेंद्र पाल ने डिजिटल कमेंट्री यूट्यूब चैनल पर किया है। 
 
'शक्तिमान' से पहले सुरेंद्र पाल ने बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में गुरू द्रोणाचार्य की भूमिका निभाकर वाहवाही लूटी थी। वहीं महाभारत में मुकेश खन्ना ने भीष्म पितामाह का किरदार निभाया था। 
 
सुरेंद्र ने कहा, मुकेश खन्ना मेरे काफी अच्छे दोस्त रहे हैं। जब मुझे पता लगा कि वो शक्तिमान बना रहे तो मैंने विनती करते हुए उनसे कहा कि आप नेगेटिन रोल मुझे दें दे। तो इस पर वो गुस्से में बोले ये भूमिका सिर्फ अमरीश पुरी ही निभाएंगे और ये कहते हुए उन्होंने मुझे डांट दिया। 
 
उन्होंने कहा, लेकिन जब अमरीश इस कैरेक्टर को करने के लिए तैयार नहीं हो पाए तो फिर जाकर मुझे शक्तिमान से जुड़ने का मौका मिला और ऐसे में तमराज किलविश बन पाया। मैं मानता हूं कि मेरे जीवन का ये सबसे शानदार और यादगार रोल रहा, जिसने मुझे एक नई पहचान दिलाई। 
 
ये भी पढ़ें
डर्टी पिक्चर के बाद विद्या बालन को लग गई थी स्मोकिंग की लत, दिन में पी जाती थीं इतनी सिगरेट