गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan film sitaare zameen par shoot delhi next month
Last Modified: गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (14:56 IST)

आमिर खान की सितारे जमीन पर दिल्ली में होगी शूट, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग!

Aamir Khan
Film Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की साल 2007 में रिलीज फिल्म 'तारे जमीन पर' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। अब आमिर खान फिल्म 'सितारे जमीन पर' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म को इस साल क्रिसमस पर रिलीज करने की तैयारी है।
 
वहीं अब इस फिल्म की शूटिंग को लेकर खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार 'सितारे जमीन पर' की शूटिंग अगले महीने यानी मई से दिल्ली में शुरू हो सकती है। 
हिंदुस्ताना टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान अपनी फिल्म की शूटिंग दिल्ली में करेंगे। फिल्म की शूटिंग 11 मई से शुरू होगी। इसमें 11 बच्चे भी नजर आएंगे, आमिर भी उनके साथ ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। हालांकि अभी तक इस फिल्म से जुड़ी हुई किसी भी चीज पर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। 

बताया जा रहा है कि यह फिल्म पैरालंपिक खेलों पर आधारित होगी। ऐसे में इस में कई बच्चे और खिलाड़ी दिखेंगे। फिल्म दिल्ली में लाल किला, लोधी गार्डन, त्यागराज स्टेडियम, पुरानी दिल्ली जैसे इलाकों में शूट होगी। 
 
सितारे जमीन पर आमिर की फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल होगी। हालांकि यह कॉमेडी जॉनर की फिल्म है। तारे जमीन पर आमिर के साथ दर्शील सफारी नजर आए थे। 'सितारे जमीन पर' की स्टारकास्ट को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
 
ये भी पढ़ें
गर्मी के दिनों का मस्त-मस्त चुटकुला : लू लग जाए तो पत्नी को बताएं