• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan honored with lata deenanath mangeshkar award
Last Modified: गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (12:21 IST)

लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित हुए अमिताभ बच्चन

एआर रहमान को मास्टर दीनानाथ अवॉर्ड और रणदीप हुड्डा को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया

amitabh bachchan honored with lata deenanath mangeshkar award - amitabh bachchan honored with lata deenanath mangeshkar award
Lata Dinanath Mangeshkar Award: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को बीते दिन लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साल 2022 में स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद उनकी याद में उनके परिवार और ट्रस्ट ने इस पुरस्कार की स्थापना की थी। 
 
लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार हर साल ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है जिसने राष्ट्र, इसके लोगों और समाज के लिए अग्रणी योगदान दिया हो। सबसे पहले यह पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया था। इसके बाद 2023 में यह सम्मान लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले को दिया गया।
अब अमिताभ बच्चन को यह सम्मान लता मंगेशकर के पिता एवं संगीत जगत के दिग्गज दीनानाथ मंगेशकर के स्मृति दिवस पर 24 अप्रैल को दिया गया। इसके अलावा म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान को मास्टर दीनानाथ अवॉर्ड और रणदीप हुड्डा को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। 
 
अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनके पिता और जाने-माने कवि हरिवंश राय बच्चन, लता मंगेशकर की आवाज की तुलना 'शहद की धार' से करते थे। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे यह पुरस्कार मिला। मैंने कभी भी खुद को इस तरह के काबिल नहीं समझता, लेकिन हृदयनाथ जी ने बहुत कोशिश की जिससे मैं यहां आ सकूं। उन्होंने मुझे पिछले साल भी इस समारोह के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन मैं नहीं आ पाया था।
 
मंगेशकर परिवार में भाई-बहनों में तीसरे नंबर की गायिका उषा मंगेशकर ने अमिताभ बच्चन को पुरस्कार से सम्मानित किया। पहले, पहले आशा भोसले को पुरस्कार प्रदान करना था, लेकिन वह अस्वस्थ होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं।
 
ये भी पढ़ें
अमोल पराशर को डेट कर रहीं कोंकणा सेन शर्मा! एक्स हसबैंड रणवीर शौरी ने दिया हिंट