• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. disney plus hotstar released the legend of hanuman new season teaser
Last Modified: गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (18:17 IST)

डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने की द लेजेंड ऑफ हनुमान 4 की घोषणा, टीजर किया शेयर

disney plus hotstar released the legend of hanuman new season teaser - disney plus hotstar released the legend of hanuman new season teaser
The Legend of Hanuman: डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय एनिमेटेड सीरीज 'द लेजेंड ऑफ हनुमान' के नए सीजन की घोषणा की है। 'द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 4' के निर्माता ग्राफिक इंडिया, शरद देवराजन और जीवन जे. कांग और रचनाकार शरद देवराजन हैं। 
 
मेकर्स ने इस सीरीज का टीजर शेयर किया है। टीजर में भगवान हनुमान के वीरतापूर्ण कारनामों की झलक दिखाई दे रही है। हनुमान जी की अद्भुत शक्ति और पराक्रम को दर्शाया गया है।सीरीज में शरद केलकर ने रावण को अपनी आवाज दी है। 
 
ग्राफिक इंडिया के को-फाउंडर और सीईओ एवं द लेजेंड ऑफ हनुमान के नए सीजन के क्रिएटर तथा एक्‍जीक्‍यूटिव प्रोड्यूसर शरद देवराजन ने आगामी सीजन को लेकर अपना उत्‍साह दिखाते हुए कहा, नए सीजन के साथ द लेजेंड ऑफ हनुमान को जारी रखने के लिये हम एक बार‍ फिर से डिज्‍़नी प्लस हॉटस्‍टार के साथ भागीदारी करते हुए उत्‍साहित हैं। 
 
उन्होंने कहा, भगवान हनुमान का साहस पूरे संसार के लिए बहुत मायने रखता है। उनकी कालजयी गाथा के चित्रण में उस शक्ति को साझा करना निजी तौर पर हमारा मिशन रहा है, जिसे कई लोगों ने पसंद भी किया है। उन्‍होंने हजारों वर्षों के लिए पीढि़यों को प्रेरित किया है और उनकी शिक्षाएं, उपदेश तथा धर्म की रक्षा के लिये सत्‍य का मार्ग आज कहीं ज्‍यादा प्रासंगिक है। 
 
द लेजेंड ऑफ हनुमान के नये सीजन में रावण की आवाज बने शरद केलकर ने कहा, द लेजेंड ऑफ हनुमान के नये सीजन में राक्षसों के राजा रावण की आवाज बनना मेरे लिए बेहद निजी यात्रा रही है। यह शो एक महान लोकोक्ति पर आधारित है। इसके माध्‍यम से मैंने कई संबद्ध गाथाओं को जाना है और मेरी जिज्ञासा बनी हुई है। मुझे लगता है कि हमारे दर्शकों ने भी ऐसा ही महसूस किया है, क्‍योंकि उन्‍होंने लगातार हमारा सहयोग किया है। 
 
ये भी पढ़ें
शादी के बंधन में बंधीं गोविंदा की भांजी आरती सिंह, गिले-शिकवे भुलाकर मामा ने भी की शिरकत