• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shahrukh Khan shoots special song of Dunki in UAE
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : सोमवार, 11 दिसंबर 2023 (14:22 IST)

शाहरुख खान फैंस को देंगे सरप्राइज, यूएई में शूट किया 'डंकी' का स्पेशल गाना

शाहरुख खान फैंस को देंगे सरप्राइज, यूएई में शूट किया 'डंकी' का स्पेशनल गाना | Shahrukh Khan shoots special song of Dunki in UAE
Dunki Movie Special Song: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने 'डंकी ड्रॉप 4' की रिलीज ने सबको बहुत उत्साहित कर दिया है। राजकुमार हिरानी ने एक दिल को छू जाने वाली दुनिया बनाई है जो की इमोशंस से भरी हुई है।
 
लोग न सिर्फ फिल्म की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि गाने को भी सराह रहे हैं, जो फिल्म के मूड को परफेक्ट सेट करता है। और अब, और भी उत्साह बढ़ाने के लिए, एक खबर आई है कि एसआरके यूएई गए हैं एक स्पेशल डंकी गाने के शूट को करने के लिए, जो एक धमाल डांस नंबर होगा, बिल्कुल प्रमोट करने के लिए तैयार किया गया है।
 
प्रोजेक्ट के करीब सोर्स के मुताबिक, एसआरके और हिरानी ने ये प्लान किया था कि वो तीन दिन में गाने की शूटिंग करेंगे और फिर वक्त पर लौटेंगे सुहाना की फिल्म के प्रीमियर के लिए जो मंगलवार रात को थी। 
 
ये डांस नंबर अबू धाबी के बाहरी इलाके में बहुत ही लिमिटेड क्रू के साथ शूट किया गया है। शाहरुख की लोकप्रियता को देखते हुए, सुना जा रहा है कि गाने की शूटिंग की खबर ने उनके स्थानीय प्रशंसकों में उत्साह पैदा किया।
 
बता दें कि डंकी में शाहरुख खान के साथ-साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर नजर आएंगे। जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, 'डंकी' 21 दिसंबर 2023 में रिलीज होने वाली है।
Edited By : Ankit Piplodiya