मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. After the success of Animal Rashmika Mandanna will start shooting for Pushpa 2 from December 13
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 9 दिसंबर 2023 (14:08 IST)

'एनिमल' की जबरदस्त सफलता के बाद रश्मिका मंदाना इस दिन से शुरू करेंगी 'पुष्पा 2' की शूटिंग

'एनिमल' की जबरदस्त सफलता के बाद रश्मिका मंदाना इस दिन से शुरू करेंगी 'पुष्पा 2' की शूटिंग | After the success of Animal Rashmika Mandanna will start shooting for Pushpa 2 from December 13
Rashmika Mandanna: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। फिल्म में रश्मिका मंदाना भी अहम किरदार में हैं। फिल्म में दर्शक उनके किरदार को काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में रश्मिका ने रणबीर की पत्नी गीतांजली का किरदार निभाया है।
 
इस बीच खबर है कि रश्मिका मंदाना 13 दिसंबर से अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2 : द रूल' के साथ अपनी ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। 
 
इस पर और ज्यादा जानकारी देते हुए एक इंडस्ट्री सोर्स ने कहा, रश्मिका मंदाना फिल्म एनिमल के लिए मिल रहे प्यार और तारीफ से बेहद खुश हैं। एनिमल की जबरदस्त सफलता के तुरंत बाद अब रश्मिका 13 दिसंबर से हैदराबाद में अपनी अत्यधिक महत्वाकांक्षी और ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी पुष्पा 2: द रूल की शूटिंग शुरू कर देंगी। वो फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ श्रीवल्ली  की अपनी आइकोनिक भूमिका को रिप्राइज करेंगी।
 
पुष्पा फ्रेंचाइजी में रश्मिका मंदाना को दोबारा श्रीवल्ली का किरदार निभाते हुए देखना यकीनन शानदार होगा। बता दें, रश्मिका ने एनिमल में गीतांजलि के रूप में अपने स्तरित प्रदर्शन से फैन्स और ऑडियंस का दिल जीता हैं। 
 
फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस, अपीयरेंस और खूबसूरती इस बात का सबूत है कि वह वाकई भारतीय सिनेमा की एकमात्र नेशनल क्रश हैं और उनका कोई मुकाबला नहीं है। पुष्पा 2: द रूल के अलावा, रश्मिका मंदाना फिमेल ओरिएंटेड फिल्म द गर्लफ्रेंड में भी नजर आएंगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
बर्थडे पर धर्मेंद्र को किस करते दिखीं पत्नी हेमा मालिनी, शेयर की खास तस्वीरें