बर्थडे पर धर्मेंद्र को किस करते दिखीं पत्नी हेमा मालिनी, शेयर की खास तस्वीरें
Hema Malini Dharmendra Photo: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने 8 दिसंबर को अपना 88वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर फैंस और सेलेब्स की तरफ से ढ़ेरों बधाई संदेश प्राप्त हुए। वहीं हेमा मालिनी ने भी धर्मेंद्र संग कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
पहली तस्वीर में हेमा और धर्मेंद्र साथ में पोज देते दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में हेमा अपने पति के गाल पर किस करती नजर आ रही हैं।
वहीं अन्य दो तस्वीर में धर्मेद्र अपनी दोनों बेटियों ईशा और अहाना के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में धर्मेंद्र ब्लैक पैंट के साथ कॉफी ब्राउन कलर की शर्ट में हैंडसम लग रहे हैं। वहीं वहीं हेमा रेड कुर्ती में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
Wishing my dearest life partner of many years, a very happy, healthy and joyful birthday. May you have all the love your heart can hold, all the happiness a day can bring, and all the blessings a life can unfold. I just want to say: I hope you can see how special you are to… pic.twitter.com/al9SWgCI7h
वहीं हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, कई वर्षों के मेरे सबसे प्यारे जीवन साथी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, स्वस्थ और आनंदमय। आपको वह सारा प्यार मिले जो आपका दिल रख सकता है, सारी खुशियां एक दिन ला सकती हैं।
उन्होंने लिखा, और सारी आशीषें जो एक जीवन में प्रकट हो सकती हैं। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मुझे आशा है कि आप देख सकते हैं कि आप मेरे लिए कितने खास हैं। मेरे प्यार को जन्मदिन मुबारक हो।