शाहरुख खान सीख रहे इटैलियन खाना बनाना, सुबह 2 बजे बच्चों के लिए बनाते हैं पास्ता
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी पिछली फिल्म 'जीरो' की असफलता के बाद फिलहाल फिल्मों से ब्रेक लिया हुआ है। वह घर पर फैमिली और बच्चों संग ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता रहे है।
शाहरुख खान ने पिछले दिनों अमेरिकन होस्ट डेविड लेटरमैन के शो के लिए शूट किया है। शो का एक नया वीडियो शेयर किया गया है जिसमें शाहरुख खान ने बताया कि वे बच्चों के लिए सुबह पास्ता बनाते हैं।
वीडियो में शाहरुख खान ने अपनी फैमिली लाइफ से जुड़ी जानकारी साझा की है। शाहरूख ने कहा कि वह बच्चों के साथ बहुत सारा समय बिता रहे है। वह इटैलियन खाना बनाना सीख रहे है तथा बच्चों के लिए पास्ता बनाते हैं।
शाहरुख खान ने कहा कि बच्चों को रोजाना सुबह 2-3 बजे खाना चाहिए होता है और तब वह उन्हें पास्ता बनाकर खिलाते है।
बता दें, डेविड लेटरमैन ईद के मौके पर भारत आए थे। यहां डेविड लेटरमैन को किंग खान के प्रति लोगों की दीवानगी देखने को मिली। हर साल ईद के मौके पर शाहरुख खान अपने घर की बालकनी पर आकर सैकड़ों की तादाद में खड़े लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हैं। डेविड लेटरमैन शाहरुख खान का ऐसा फैंडम देखकर काफी एक्साइटेड दिखे थे।