बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranbir Kapoor-Alia Bhatts Fake Wedding Card Goes Viral On Social Media
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 अक्टूबर 2019 (06:48 IST)

क्या आपको भी मिला है रणबीर-आलिया का वेडिंग कार्ड?

क्या आपको भी मिला है रणबीर-आलिया का वेडिंग कार्ड? | Ranbir Kapoor-Alia Bhatts Fake Wedding Card Goes Viral On Social Media
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वेडिंग कार्ड खूब धूम मचा रहा है। ये साधारण लोगों की शादी का कार्ड नहीं है बल्कि खास लोगों का है। वो भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट। 
 
सभी जानते हैं कि आलिया और रणबीर का रोमांस इन दिनों सुर्खियों में है इसलिए किसी ने उनका शादी का कार्ड ही बना डाला और सोशल मीडिया पर डाल दिया। 


 
शादी की तारीख डाली है 22 जनवरी 2020 और स्थान है उमैद भवन पैलेस जोधपुर। दुल्हा दुल्हन के नाम है। उनके मां-बाप का भी नाम है, लेकिन कार्ड बनाने वाला गलती कर गया। 
 
एक तो आलिया की स्पैलिंग ही गलत लिख दी है। आलिया अंग्रेजी में अपना नाम Alia लिखती हैं, लेकिन कार्ड में Aliya छपा हुआ है। आलिया के पिता महेश भट्ट हैं जबकि कार्ड में उनके पिता का नाम मुकेश भट्ट है जो कि आलिया के चाचा है।


 
पकड़ने वालों ने यह गलती पकड़ ली और समझ में आ गया कि यह फेक कार्ड है। उम्मीद है कि जल्दी ही आलिया-रणबीर की शादी का असली कार्ड देखने को मिलेगा। 
ये भी पढ़ें
'भूल भुलैया 2' के बाद अब अक्षय कुमार की 'हेरा फेरी 3' में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन!