सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Story Synopsis Movie Preview of Made In China Stars Rajkummar Rao and Mouni Roy in Hindi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019 (12:10 IST)

मेड इन चाइना की कहानी

मेड इन चाइना
निर्माता : दिनेश विजन, शारदा कर्की जलोटा
निर्देशक : मिखिल मुसाले
संगीत : सचिन-जिगर
कलाकार : राजकुमार राव, मौनी रॉय, बोमन ईरानी, अमायरा दस्तूर, परेश रावल, गजराज राव
रिलीज डेट : 25 अक्टूबर 2019 

इस दिवाली पर हाउसफुल 4 और सांड की आंख के साथ मेड इन चाइना का भी प्रदर्शन होने जा रहा है जिसे मिखिल मुसाले ने निर्देशित किया है जिनकी गुजराती फिल्म 'रांग साइड राजू' को सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। 
 
मेड इन चाइना कहानी है गुजराती बिज़नेसमैन रघुवीर मेहता की जिसे जिंदगी दूसरा मौका देती है। अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए वह चीन की यात्रा करता है। 
 
चीन में उसे सुझाव दिया जाता है कि पौरुष शक्ति बढ़ाने वाली वस्तु को बेचे क्योंकि भारतीय इसे बहुत खरीदते हैं। पहले तो रघुवीर हिचकता है, लेकिन बाद में वह तैयार हो जाता है। 
 
भारत आकर वह डॉक्टर वर्धी के साथ अपना व्यवसाय शुरू करता है और इसके बाद कई हास्यास्पद परिस्थितियां निर्मित होती है। उसकी जुगाड़ कितने काम आती है यह फिल्म में हास्य के साथ पेश किया गया है।  
ये भी पढ़ें
आंटी पटाखा है : यह Diwali joke कमाल का है