सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. vicky kaushal loses 13 kilos weight for udham singh biopic film
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 अक्टूबर 2019 (15:02 IST)

उधम सिंह की बायोपिक के लिए जमकर मेहनत कर रहे विक्की कौशल, घटाया 13 किलो वजन

Vicky Kaushal
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने अपनी एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बना दिया है। 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' के जरिए अपनी खास पहचान बना चुके विक्की कौशल की जल्द ही दो फिल्में रिलीज होने वाली है। इनमें भूत और सरदार उधम सिंह की बायोपिक फिल्म शामिल है।


विक्की की एक्टिंग तो दमदार है ही लेकिन अब वह माहिर कलाकारों की तरह लुक के मामले में भी ट्रांसफॉर्म होने की कोशिश करने लगे हैं। विक्की इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सरदार उधम सिंह' के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। 
 
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में भारी भरकम और दमदार अंदाज में नजर आए विक्की ने मेजर विहान सिंह की छवि को परिलक्षित किया था। अब वह अपनी आने वाली फिल्म के लिए वजन घटा रहे हैं। 
 
विक्की कौशल ने सरदार उधम सिंह के लिए अपना काफी वजन भी कम कर लिया है। सोशल मीडिया पर विक्की की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें वह दुबले-पतले नजर आ रहे हैं। 
 
चर्चा है कि सरदार उधम सिंह के अपने रोल के लिए विक्की अब तक 13 किलो वजन घटा चुके हैं। मार्च में विक्की ने इस फिल्म की अनाउंसमेंट की थी। फिल्म से उनका लुक भी सामने आ चुका है। विक्की के इस लुक को फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी काफी पसंद किया था।
ये भी पढ़ें
आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाया जाएगा बाबरी मस्जिद गिराने का सीन!