रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. vicky kaushal arrives at golden temple before he starts shooting for upcoming film sardar udham singh
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2019 (18:16 IST)

सरदार उधम सिंह बायोपिक फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले विक्की कौशल ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था

सरदार उधम सिंह बायोपिक फिल्म की शुटिंग शुरू करने से पहले विक्की कौशल ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था | vicky kaushal arrives at golden temple before he starts shooting for upcoming film sardar udham singh
उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म ने विक्की कौशल का करियर बदल दिया है। इस फिल्म के लिए विक्की कौशल के लिए नेशनल अवार्ड मिला है। इस समय विक्की अपने करियर के सबसे शानदार पड़ाव पर हैं और उनको एक के बाद एक धमाकेदार फिल्में मिल रही हैं।


विक्की कौशल जल्द ही शूजित सरकार के निर्देशन में बन रही सरदार उधम सिंह की बायोपिक में नजर आने वाले हैं। हाल ही में विक्की कौशल उधम सिंह की बायोपिक की शूटिंग शुरू करने से पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के लिए पहुंचे। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 
 
विक्की कौशल ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बाबा जी, मेहर बख्शो, में सरदार उधम सिंह शुरू करने जा रहा हूं।' विक्की कौशल की तस्वीर काफी पसंद की जा रही है।
 
खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग यूके, रूस, यूरोप और नॉर्थ इंडिया में होनी है और फिल्म 2 अक्टूबर 2020 को गांधी जयंती के अवसर पर रिलीज की जाएगी।
 
इस फिल्म में विक्की कौशल सरदार उधम सिंह की भूमिक निभाएंगे। सरदार उधम सिंह जनरल डायर को मारने और जलियावाला बाग कांड को लेकर जाने जाते हैं। इस फिल्म के लिए विक्की कौशल काफी मेहनत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि विक्की कौशल ने 'उधम सिंह' के लिए लगभग 13 किलो वजन कम किया है।