गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan compares son aryan khan photos with himself
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 सितम्बर 2022 (18:17 IST)

आर्यन खान ने कॉपी किया पिता का स्टाइल, शाहरुख बोले- मुझ पर गया है...

आर्यन खान ने कॉपी किया पिता का स्टाइल, शाहरुख बोले- मुझपर गया है... | shahrukh khan compares son aryan khan photos with himself
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक है। ड्रग्स केस में फंसने के बाद आर्यन ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। लेकिन एनसीबी से क्लीन चीट मिलने के बाद आर्यन बीते दिनों सोशल मीडिया पर वापसी कर चुके हैं। 

 
हाल ही में आर्यन खान ने फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आर्यन खान का स्टाइलिश अंदाज देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। ये तस्वीरों उन्होंने एक बड़े ब्रैंड के लिए क्लिक कराई है। 
 
तस्वीरों में आर्यन खान का डैशिंग लुक देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। तस्वीरों में आर्यन को अलग-अलग अंदाज में पोज देते देखा जा सकता है। वहीं एक तस्वीर में वह अपने पिता शाहरुख खान के 'मैं हुं ना' वाले स्टाइल को कॉपी करते दिख रहे हैं।
 
फैंस और सेलेब्स आर्यन खान की इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। इतना ही नहीं आर्यन की मां गौरी खान और पिता शाहरुख खान ने भी अपने बेटे की तारीफ की है। शाहरुख ने कमेंट किया, 'बहुत अच्छे लग रहे हो और जैसा कि वह बोलते हैं कि पिता में जो कुछ भी शांत होता है, वह बेटे में बोलता है। लेकिन ये ग्रे टी-शर्ट तो मेरी है ना।'
 
इतना ही नहीं शाहरुख ने अपनी फिल्म 'मैं हुं ना' से अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर में वह जंप मारते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए किंग खान ने लिखा, 'मुझपर गया है, मेरा बेटा।'
 
बता दें कि आर्यन खान के लिए पिछला साल काफी मुश्किल भरा रहा था। कथित तौर पर ड्रग्स पार्टी करते हुए पकड़े जाने के बाद आर्यन करीब 1 महीने तक जेल में बंद रहे थे। बाद में एनसीबी ने इस मामले में चार्जशीट दायर की थी, जिसमें आर्यन खान को क्लीन चीट दे दी गई थी।