सोनू सूद की नेक पहल, आईएएस की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए शुरू की फ्री कोचिंग
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपने नेक कामों की वजह से फैंस के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है। कोरोनाकाल से शुरू हुआ सोनू सूद के लोगों को मदद करने का सिलसिला अभी भी जारी है। वहीं अब सोनू सूद ने स्टूडेंट्स के लिए एक नई पहल शुरू की है।
सोनू सूद अब आईएएस की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए फ्री कोचिंग शुरू करने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है।
सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा, 'चलो मिलकर नया भारत बनाते हैं। संभवम 2022-23 की शुरुआत। आईएएस परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग।'
सोनू सूद का चैरिटी फाउंडेशन डिवाइन इंडिया यूथ इनिशिएटिव के साथ मिलकर यह कोचिंग चला रहा है। फ्री कोचिंग के लिए छात्र सोनू सूद फाउंडेशन ग्रुप के लिंप पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। चयनित होने वाले छात्रों को देश की टॉप सिविल सेवा संस्थानों में फ्री ऑनलाइन आईएएस कोचिंग दी जाएगी।